मेरठ : रईसजादे ने कानून की धज्जियां उड़ाई, थार की छत पर मिट्टी डालकर हाईवे पर दौड़ाई गाड़ी, UP15 नंबर की गाड़ी से मचाया उत्पात, देखें वीडियो 

मेरठ में हाईवे पर स्टंट करते एक काले रंग की थार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार स्टंट का वीडियो काफी अलग है। वीडियो में थार सवार हवा में झूलते या लहराते नहीं बल्कि कुछ अलग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मेरठ के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई चर्चा में बने रहना चाहता है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो आते हैं, जिनमें लोग अजीबोगरीब स्टंट करके सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक काले रंग की थार कार हाईवे पर स्टंट करती नजर आ रही है। Read also:-उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में बंपर भर्ती, एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के करीब 9 हजार पद भरने की तैयारी

 

इतना ही नहीं स्टंट कर रहा युवक कार पर मिट्टी का ढेर लेकर सड़क पर कार चलाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक पहले थार को खेत में ले जाकर कार पर मिट्टी का ढेर लगाता है और उसके बाद वह सड़क पर थार कार से स्टंट करता दिखाई दे रहा है। 

 


बता दें कि वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काले रंग की थार कार हाईवे पर स्टंट करती नजर आ रही है और साथ ही उस पर मिट्टी का ढेर भी लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में एक युवक पहले थार कार को खेत में ले जाकर थार कार पर मिट्टी का ढेर लगाकर उसे दबाता नजर आ रहा है। 

 

 

दूसरी ओर इस वीडियो के जारी होने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि वीडियो कहां का है और गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का चालान करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।