मेरठ : पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने इंजीनियर पर किया चाकू और रॉड से हमला, दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
मेरठ के पल्लवपुरम की देवनगर कॉलोनी में पुलिस बल में तैनात पिता-पुत्र ने एक इंजीनियर की पिटाई कर दी। रॉड मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
Nov 1, 2024, 18:51 IST
पल्लवपुरम की देवनगर कॉलोनी में 31 अक्तूबर की रात पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने अपने पड़ोसी इंजीनियर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे इंजीनियर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं। आरोपी सिफारिश करवाकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं। इंजीनियर पर हमले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। READ ALSO:-पैर छुए, बंदूक तानी, घर में घुसकर चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना; CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने डबल मर्डर केस का किया खुलासा
सरूरपुर क्षेत्र के गांव सकरापुर निवासी अजय कुमार पुत्र मलखान सिंह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की देवनगर कॉलोनी में पत्नी सरिता और बेटे 10 वर्षीय कार्तिक और 6 वर्षीय ऋषभ के साथ किराए के मकान में रहते हैं। पड़ोस में धर्मेंद्र का परिवार भी रहता है। धर्मेंद्र सेना से रिटायर होने के बाद यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे, और वर्तमान में कानपुर में तैनात हैं। धर्मेंद्र का बेटा कार्तिक भी दिल्ली पुलिस में ड्राइवर है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अजय कुमार एक कंपनी में इंजीनियर हैं, जो कोलकाता में हैं। वह दिवाली के मौके पर देवनगर स्थित अपने घर आए हुए हैं। 31 अक्टूबर की रात को दिवाली के मौके पर अजय अपने दोनों बच्चों से पटाखे फोड़ रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी धर्मेंद्र और उसका बेटा कार्तिक आए और बच्चों से पटाखे न फोड़ने को कहा। इसी बात पर अजय का पिता-पुत्र से विवाद हो गया।
इसके बाद पिता-पुत्र घर से लोहे की रॉड और चाकू लेकर आए और इंजीनियर पर हमला कर दिया। हमले में धर्मेंद्र की पत्नी भी शामिल बताई जा रही है। इंजीनियर पति को बचाने आई सरिता को भी पीटा गया। दोनों बच्चों को भी धक्का देकर गिरा दिया गया। पड़ोसी महिला ने किसी तरह बच्चों को बचाया। मौके पर मौजूद पड़ोसी गली और घरों की छतों से तमाशबीन बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
हमले में इंजीनियर के सिर में गंभीर चोट आई है। किसी ने इंटरनेट मीडिया पर हमले का एक मिनट पांच सेकेंड का वीडियो प्रसारित कर दिया, जिसमें एक युवक हाथ में लोहे की रॉड लिए नजर आ रहा है और भीड़ उस पर हमला करती नजर आ रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ मुन्नेश सिंह का कहना है कि घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।