मेरठ : अतुल प्रधान के घेरा डालो डेरा डालो जन आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट, सपा विधायक के घर पहुंची पुलिस, दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान के 10 अक्टूबर को होने वाले 'घेरा डालो, डेरा डालो' जन आंदोलन से पहले पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार रात सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस विधायक के आवास पर नोटिस तामील कराने पहुंची और उनसे प्रदर्शन न करने को कहा।
 
मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी से विधायक अतुल प्रधान के 10 अक्तूबर को होने वाले 'घेरा डालो डेरा डालो' जनआंदोलन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। जनआंदोलन के कारण शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए मंगलवार रात सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस उन्हें नोटिस देने उनके आवास पर पहुंची। READ ALSO:-गिरफ्तार शिक्षक ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा नहीं कर पा रहा था, तो शुरू की मेरठ से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई

 

अतुल प्रधान ने कहा कि वह जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, वह गरीब जनता के लिए धरना देंगे। इसके बाद पुलिस ने अतुल प्रधान से कहा कि वह कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर ज्ञापन दे सकते हैं। 

 


अतुल प्रधान ने कहा है कि वह कलेक्ट्रेट पर ही आंदोलन करेंगे। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि वह कलेक्ट्रेट पर ही शांतिपूर्वक धरना देंगे। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस कार्रवाई से डरने वाला नहीं हूं। मैं गरीब जनता की आवाज को दबने नहीं दूंगा। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा। 

 


इस दौरान सीओ ने विधायक अतुल प्रधान से विजयादशमी समेत कई त्योहारों का हवाला देते हुए आंदोलन निरस्त करने का आग्रह किया, लेकिन विधायक ने साफ कहा कि आंदोलन की तैयारियां कर ली गई हैं। आंदोलन हर हाल में 10 अक्तूबर को होगा। बुधवार को वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी बात करेंगे। 

 

10 अक्टूबर को कलक्ट्रेट में घेरा डालो डेरा डालो जनआंदोलन 
समाजवादी पार्टी के सरधना विधायक अतुल प्रधान महंगे इलाज और महंगी शिक्षा के विरोध में 10 अक्तूबर को कलक्ट्रेट में 'घेरा डालो डेरा डालो' जनआंदोलन के तहत धरना देने जा रहे हैं। इस जनआंदोलन में जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

 

मंगलवार रात सीओ सिविल लाइन, नौचंदी-सिविल लाइन और मेडिकल थाना पुलिस नोटिस तामील कराने अतुल प्रधान के शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंची। विधायक और सीओ के बीच करीब 30 मिनट तक वार्ता हुई। विधायक ने कहा कि बुधवार को वह अधिकारियों से वार्ता करेंगे लेकिन आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा।

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अतुल प्रधान के आवास पर पुलिस भेजी गई थी। उनसे कहा गया है कि वह कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी पर आंदोलन न करें। उनसे यह भी कहा गया है कि वह किसी अन्य स्थान पर भी अपना ज्ञापन दे सकते हैं।