मेरठ: मवाना में बनेगा नया रोडवेज बस डिपो; दिल्ली, एनसीआर समेत प्रदेश के अन्य शहरों के लिए चलेंगी बसें, हजारों यात्रियों को होगा लाभ  

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब मेरठ में एक और नया बस डिपो बनाने जा रहा है। यह नया रोडवेज बस डिपो मेरठ के मवाना कस्बे में बनाया जाएगा
 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब जिले में एक और नया बस डिपो बनाने जा रहा है। यह नया रोडवेज बस डिपो मेरठ के मवाना में बनेगा। शुरुआत में यहां से हर दिन करीब 50 बसें दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तराखंड समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए संचालित होंगी।  READ ALSO:-UP : छोटे शहरों में बिना नक्शे के नहीं बना पाएंगे मकान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मास्टर प्लान से खत्म होगा अवैध निर्माण का खेल!

 

ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के शहर हस्तिनापुर और मेरठ शहर के बीच स्थित मवाना में नया रोडवेज बस डिपो बनने जा रहा है। इस बारे में मेरठ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने मीडिया को बताया कि मवाना मेरठ का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां अभी बस स्टेशन भी है। इसी को रोडवेज डिपो में तब्दील करने की योजना बनाई गई है।  

 

उन्होंने बताया कि शुरुआत में यहां 40-50 बसें दी जाएंगी। मवाना से आसपास के जिलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। इससे मवाना कस्बे और उसके आसपास के 45 से 50 गांवों के लोगों को भी सफर करने में आसानी होगी। यहां से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, नोएडा, बिजनौर, नजीबाबाद, शामली, बड़ौत, सहारनपुर समेत कई अन्य जिलों के लिए बसों का सीधा संचालन हो सकेगा। 

 

बताया गया कि अभी मवाना क्षेत्र के लोगों को बस पकड़ने के लिए मेरठ के सोहराबगेट डिपो, मेरठ डिपो या भैंसाली डिपो पर आना पड़ता है। अब जब मवाना से ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा तो निश्चित तौर पर विभिन्न रूटों पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। 

 

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम इस समय कुंभ मेले के लिए करीब एक हजार बसें खरीद रहा है। ऐसे में यह बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों को उपलब्ध हो सकेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि नए बस डिपो का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही बसें स्वीकृत होकर उपलब्ध हो जाएंगी और इससे बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।