मेरठ : दिनदहाड़े घर में घुसकर बेटी के सामने मां की हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे 2 नकाबपोश; गोली मारी और फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
मेरठ में बुधवार को एक मां की उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो नकाबपोश आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। वे अंदर घुसे और दूसरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने महिला के माथे पर गोली मारी, फिर चाकू से गोद डाला। मृतका प्रधान भी रह चुकी थी।
Jan 8, 2025, 19:23 IST
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोला गांव की बुजुर्ग पूर्व प्रधान की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के वक्त घर में उनके बच्चे और बेटी भी मौजूद थे। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। READ ALSO:-मेरठ : नौकरी के लिए सऊदी अरब गए युवक की हत्या, परिवार परेशान; पिता बोले बेटे का शव भी नसीब नहीं हुआ, पुलिस से मदद की गुहार लगाई
दरअसल, कंकरखेड़ा क्षेत्र के भोला गांव निवासी पूर्व प्रधान सोहनवीरी (54) नारायण गार्डन कॉलोनी में अपनी बेटी निशा के घर आई हुई थीं। जहां बुधवार दोपहर कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर सोहनवीरी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्व प्रधान सोहनवीरी की बेटी निशा ने बताया कि हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। नकाबपोश उन्हें कमरे में ले जाने को कह रहे थे। इसी बीच जब उनकी मां ने विरोध किया तो नकाबपोशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी। जबकि दूसरे ने उनकी मां पर चाकू से वार कर दिया और भाग गए।
पड़ोसियों की मदद से पूर्व प्रधान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटी निशा का आरोप है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की गई है। उनके भाई की पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। उसने अपने भाई से चार करोड़ रुपये लिए हैं। करोड़ों की संपत्ति के लेन-देन को लेकर मुकदमा चल रहा था। मां इस मामले में पैरवी कर रही थी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कंकरखेड़ा में एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पारिवारिक विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के दामाद व दो अन्य नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इनसे पहले भी विवाद चल रहा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी के नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।