मेरठ : सामूहिक हत्याकांड, मोइन ने की थी तीन शादियां, दो भाई और घर की एक महिला भी नामजद, और भी कई संदिग्ध हिरासत में 

 मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। मृतक बच्चों की मौसी ने जहां कई राज खोले, वहीं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य कई कहानियां बयां कर रहे हैं। पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
 
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक घर में हुई 5 हत्याओं के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शुक्रवार को मृतक महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें तीन नामजद हैं, बाकी अज्ञात हैं, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने 2 नामजद लोगों के अलावा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। READ ALSO:-अजब गजब, पैदल जा रहे शख्स का हेलमेट ना पहनने पर हुआ ₹300 का जुर्माना? पुलिस की ऐसी कार्रवाई से लोग हैरान

 

कई लोग हिरासत में लिए गए 
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पांच लोगों की सामूहिक हत्या के बाद अब पुलिस के सामने इस हत्याकांड का राज उजागर करने की बड़ी चुनौती है। देर रात जहां पुलिस और फोरेंसिक टीम घर में अपराधियों के सुराग तलाशती रही, वहीं एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने मोईन के दो भाइयों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। कई और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

 

एक साल पहले खरीदा था प्लॉट 
उधर, मृतक मोईन के छोटे भाई की पत्नी नजराना का कहना है कि वह एक दिन पहले बुधवार शाम को बच्चों से मिली थी। मोइन की छोटी बेटी की तबीयत खराब थी। एक डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। अपने साले मोइन के बारे में नजराना ने बताया कि मोइन उत्तराखंड के रुड़की के पुसाना गांव का रहने वाला था। मोइन ने अब तक तीन शादी की थी। उसकी तीसरी शादी करीब 10 साल पहले हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी। 

 

 

मोइन ने की थी तीन शादियां 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने भी बताया है कि मोइन ने तीन शादियां की थीं। पहली शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। जिस महिला से उसने शादी की थी उसका नाम जाफरा था, वह बीमार रहती थी। दोनों की एक बेटी है। बेटी का नाम इल्मा है। उसे जन्म देने के बाद जाफरा की मौत हो गई। मोइन की बेटी फिलहाल किठौर क्षेत्र में अपनी मौसी के पास रहती है। उसके बाद करीब 11 साल पहले मोइन ने नारा से दूसरी शादी की, लेकिन दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। जिसके बाद नारा का तलाक हो गया। उसके बाद मोइन ने दस साल पहले आसमा से शादी की। आसमा खुद पहले से शादीशुदा थी। मोइन और आसमा की अब तीन बेटियां थीं, जिनकी दंपती के साथ ही हत्या कर दी गई। 

 

हर बिंदु पर पुलिस जांच 
मोइन के घर में इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मोइन के निर्माणाधीन मकान में हर दिन तीन राजमिस्त्री और आठ मजदूर काम करने आते हैं। हाल ही में जब मकान में लिंटर डाला गया तो मोइन ने अपने मोहल्ले में सभी को लड्डू बांटे थे। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी को उस पर काफी पैसे होने का शक तो नहीं है। 

 

हत्या के आरोप में एक भाई जेल में 
मोइन के भाई सलीम ने पुलिस को बताया कि मोइन सात भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसका एक भाई अमजद इस समय एक युवक की हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। मोइन की पत्नी आसमा ने भी अपने पहले पति दीन मोहम्मद से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी कर ली थी।

 

हत्या से सनसनी 
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, क्योंकि पुलिस को भी पता चल गया है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे साफ है कि हत्यारे बेहद शातिर हैं, इसीलिए हत्या के बाद घर को बाहर से बंद कर दिया गया था। यह बात भी सामने आ रही है कि दंपती और तीन मासूम बच्चियों का गला पत्थर काटने वाली मशीन से रेत दिया गया। सोहेल गार्डन में हुए इस हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है। मृतक मोइन, उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियों - अफसा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) के शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाना है। एक साथ 5 जनाजे निकाले जाएंगे।

 

मोईन के दो भाई भी नामजद
मोईन की पत्नी आसमा के भाई शमीम ने इस मामले में तहरीर दी है, जिसमें आसमा की भाभी नजराना के अलावा मोईन के दो भाइयों को नामजद किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

 

एसएसपी का दावा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले में दोषियों तक पहुंच जाएगी। भाई की मौत की खबर सुनकर बड़ा भाई कलीम पहुंचा मेरठ: मेरठ में 5 लोगों की हत्या से पूरा परिवार बिखर गया है। 

 

मोईन का बड़ा भाई कलीम आज खतौली से मेरठ घटनास्थल पर पहुंचा और भाई व उसके परिवार की हत्या पर फूट-फूट कर रोने लगा। मोईन के भाई कलीम का कहना है कि वे 7 भाई हैं। मोईन की तीन शादी हो चुकी है। कलीम का कहना है कि हम सभी भाइयों में कोई विवाद नहीं था। पहले पूरा परिवार मेरठ में रहता था। उसके बाद यहां से कुछ लोग उत्तराखंड चले गए। 

 

माता-पिता की मौत के बाद मोइन मेरठ में रहने आ गया। मोइन ने हाल ही में अपनी प्रॉपर्टी बेची थी, उसके पास पैसे थे। कलीम को शक है कि पैसों के लिए उसकी हत्या की गई है। कलीम ने बताया कि पुलिस ने दो भाइयों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।