मेरठ : सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट-हंगामा, उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की बाइक
मेरठ में सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में उपद्रवियों ने वहां तैनात एक पुलिसकर्मी की बाइक में आग लगा दी। बाइक भीषण रूप से जलने लगी, जिसे देख पुलिसकर्मी उसे जलता हुआ छोड़कर चले गए। स्थानीय परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से भड़कती रही।
Nov 11, 2024, 14:08 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गदीना में उपद्रवियों ने वहां तैनात एक पुलिसकर्मी की बाइक में आग लगा दी। बाइक भीषण रूप से जलने लगी, जिसे देख पुलिसकर्मी उसे जलता हुआ छोड़कर चले गए। स्थानीय गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से भड़कती रही।READ ALSO:-मेरठ : मदरसे में किशोरी से यौन शोषण करने के आरोप में इमाम गिरफ्तार, कमरे में ले जाकर बुर्का उतरवाया, पीड़िता ने छोड़ी पढ़ाई, दी जान से मारने की धमकी
शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गदीना में किसी बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनों में मारपीट, पथराव और फायरिंग होने लगी। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची। अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई।
इसके बाद रविवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगी देख पुलिसकर्मी सहम गए। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में ग्रामीण एसपी राकेश मिश्रा का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।