मेरठ: रात में हुई बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, क्या लौटेगी सर्दी, जानिए क्या है ताजा अपडेट?

फरवरी के मध्य में मेरठ में मौसम अचानक बदल गया। तेज धूप के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। दिन में तेज धूप के कारण गर्म कपड़े अब संदूक में बंद हो गये थे। लेकिन मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 19 फरवरी से 22 फरवरी के बीच मौसम में बदलाव होगा और बारिश की भी संभावना है। जो बिल्कुल ठीक होती प्रतीत हो रही है। 
 
उत्तर प्रदेश का मौसम फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने 48 शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है। 12 जिलों में ओले भी गिरेंगे। इस अलर्ट में ज्यादातर जिले पश्चिमी यूपी के हैं। वहीं, दिल्ली में सोमवार रात 2.35 बजे बारिश हुई।  एनसीआर (NCR) के शहरों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।READ ALSO:-जहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचे छात्र की मौत, लड़की ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश, लेकिन समय पर इलाज होने से बच गई

 

सोमवार देर रात बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने 20 फरवरी के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत तेज सतही हवाएं चलेंगी। आंधी के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई थी। दोपहर में मौसम बदलता नजर आया और तेज हवाएं भी चलीं लेकिन दिन में बारिश नहीं हुई।

 

हालांकि देर रात बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक बारिश की भविष्यवाणी की है। 21 फरवरी को मेरठ और मुजफ्फरनगर में बारिश देखने को मिल सकती है। 22 से मौसम साफ रहेगा। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से लद्दाख और चंबा जैसे इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा। 

 

मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों का देरी से आना जारी है। सोमवार को भी मेरठ शहर से गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट हो गईं। मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस आठ घंटे और हरिद्वार-बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। इन ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।