मेरठ : नौकरी के लिए सऊदी अरब गए युवक की हत्या, परिवार परेशान; पिता बोले बेटे का शव भी नसीब नहीं हुआ, पुलिस से मदद की गुहार लगाई

मेरठ से सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए एक मुस्लिम युवक की वहां हत्या कर दी गई। अपने बेटे के वतन लौटने की उम्मीद लगाए बैठे परिजनों को जब उसकी हत्या की खबर मिली तो वे टूट गए। इतना ही नहीं, परिजन अपने बेटे का शव तो दूर, उसका चेहरा भी आखिरी बार नहीं देख पाए।
 
मेरठ से सऊदी अरब में काम करने गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। थाना मुंडाली क्षेत्र के रचोता गांव निवासी रियाज ने बुधवार को एसपी ग्रामीण से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। READ ALSO:-बिजनौर : नगीना में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार पति घायल, पत्नी की टायर के नीचे आने से मौत, अस्पताल में भर्ती

 

एसपी ने पिता को मदद का आश्वासन दिया है। रचोता गांव निवासी बुजुर्ग रियाज ने बताया कि उसका 26 वर्षीय बेटा मोहम्मद मुस्लिम 2022 में सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करने गया था। वह सऊदी अरब के रियाद इब्राहिम अब्दुल्ला अलदुफयान में गाड़ी चलाता था। 7 नवंबर 2024 की शाम को उसके मोबाइल पर फोन आया, जिसमें पता चला कि बेटा लापता है। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। 

 

रियाज ने बताया कि वहां कंपनी में संपर्क किया तो पता चला कि बेटे की हत्या कर दी गई है। सऊदी अरब आकर अपने बेटे का शव ले जाओ। साथ ही बताया कि बेटे मोहम्मद मुस्लिम का शव कंपनी से 50 मीटर दूर बंद पड़ी फैक्ट्री में रस्सियों से बंधा मिला है। बेटे के शव से एक उंगली भी कटी हुई मिली है। 

 

पिता रियाज का कहना है कि जब उन्होंने अपने बेटे का शव मांगा तो उन्हें बताया गया कि शव भारत भेजने की हालत में नहीं है। इस पर परिजनों ने शव को वहीं दफनाने दिया। इसके बाद कंपनी ने कहा कि वह बेटे की कमाई उसके घर भेज देगी और 10 हजार रियाल की मदद करने का भी वादा किया। 

 

पिता रियाज का कहना है कि जब उन्होंने अपने बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी तो वह भी नहीं भेजी गई। इसके अलावा उनके बेटे की हत्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया। 

 

पिता का आरोप है कि अभी तक सऊदी अरब सरकार और उसकी कंपनी ने उनकी किसी भी तरह की मदद नहीं की है। मोदी और योगी सरकार से उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और हत्या का सच सामने आएगा। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार का कहना है कि मामला विदेश से जुड़ा है। पुलिस जो भी प्रक्रिया होगी वह जरूर की जाएगी। बुजुर्ग की यथासंभव मदद की जाएगी।