मेरठ: बेटी के साथ आत्महत्या करने छत लटका, फाइनेंस कंपनी से लिया था कर्ज, रकम नहीं चुकाई तो घर सील करने पहुंचे थे रिकवरी एजेंट-Video

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोन की किश्तें न चुकाने पर बैंक के रिकवरी एजेंट एक घर को सील करने पहुंचे थे। इस दौरान मकान मालिक ने इतना हाईवोल्टेज ड्रामा मचाया कि पुलिस बुलानी पड़ी। मकान मालिक और उनकी बेटी ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर लटक गए। फिलहाल पुलिस ने एजेंटों को लौटा दिया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां होम लोन की किश्तें न चुकाने पर बैंक एजेंट एक घर को सील करने पहुंचे थे। इसी बीच देखा कि मकान मालिक और उनकी बेटी ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर छत  लटक गए हैं। उसकी हालत देखकर रिकवरी एजेंट भी हैरान रह गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से दोनों पिता-पुत्री को नीचे उतारा गया।READ ALSO:-UP : ये प्यार नहीं आसान...प्रेमिका ने किया शादी से इनकार और प्रेमी ने खुद को किया आग के हवाले, हुई मौत, घर में मातम!

 

पुलिस ने फिलहाल बैंक के रिकवरी एजेंटों को वापस लौटा दिया है। इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब ढाई घंटे तक चलता रहा। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ भी जमा हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामला मेरठ के लोहिया नगर का है। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक खलील से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में उसने बताया कि सात साल पहले उसने बैंक से आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था। 

 

खलील का कहना है कि इस दौरान उन्होंने लोन की सभी किस्तें चुका दी हैं। वहीं, बैंक के रिकवरी एजेंटों ने बताया कि लोन लेने के बाद खलील ने कोई किश्त जमा नहीं की। ऐसे में लोन और उस पर ब्याज की रकम बढ़कर 34 लाख रुपये हो गई है। इस रकम की वसूली के लिए बैंक की ओर से खलील को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन खलील ने कोई भीनोटिस रिसीव नहीं किया। मजबूरी में बैंक को उस के घर को सील करने का आदेश देना पड़ा। 

 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के लिए तरह-तरह के कमेंट और लाइक शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में खलील के पड़ोसी उसे बचाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करते नजर आ रहे हैं।  पुलिस ने बताया कि घर सील करने आए बैंक एजेंटों को फिलहाल लौटा दिया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले की सच्चाई जानने के लिए अपनी जांच कर रही है।