Meerut : तेंदुए की दहाड़ से थर्राया किठौर, रातभर डरे-सहमे रहे पुलिसकर्मी; पकड़ने के प्रयास में जुटी वन विभाग की टीम

उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहाड़ ने पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों को पूरी रात डराए रखा। असीलपुर साइफन चौकी के नाले में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशानों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की। वन विभाग की टीम घायल तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर साइफन चौकी के नाले में तेंदुए की दहाड़ सुनकर पुलिसकर्मी और आसपास रहने वाले लोग पूरी रात डर से कांपते रहे। भयभीत पुलिसकर्मी और अहेरिया जाति के लोग पूरी रात सो नहीं पाए। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। READ ALSO:-सार्वजनिक अवकाश : आज से 5 दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद! जानिए कहां-कहां 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी?

 

जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशान देखकर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की और उसे पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि संसाधनों के अभाव में टीम बेबस नजर आई। 

 

पूरी रात दहाड़ता रहा तेंदुआ  
किठौर थाना क्षेत्र की साइफन पुलिस चौकी से सटे साइफन नाले में रविवार रात एक अजीबोगरीब जंगली जानवर दहाड़ता रहा। यह सुनकर चौकी प्रभारी रोबिन कुमार, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा वीरोत्तम अहेरिया उर्फ ​​वीरे और आसपास रहने वाले अन्य परिवार डर से कांप उठे। 

 

हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने बताया कि दहाड़ के डर से पूरी रात न तो पुलिसकर्मी सोए और न ही अहेरिया परिवार। सोमवार तड़के पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर डिप्टी रेंजर आकाश कुमार, वन देवेन्द्र गंगवार, दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे और पैरों के निशान देखकर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की।

 

पकड़ने के प्रयास में जुटी वन विभाग की टीम
माना जा रहा है कि यह तेंदुआ कहीं घायल हो गया और रातभर झाड़ियों में दर्द से चीखता रहा। वन विभाग की टीम घायल तेंदुए को पकड़ने के इंतजाम में जुटी है। वन्यजीव विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है।