मेरठ : युवाओं के लिए नौकरी के अवसर; प्रतिष्ठित कंपनियां 4 हजार से अधिक युवाओं को करेंगी नियुक्त, जानें कितना होगा वेतन
नवंबर माह में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से मेरठ मंडल के अलग-अलग जिलों में 42 रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हर जिले में तीन बड़े रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इनसे युवक-युवतियों को नौकरी के बेहतर विकल्प मिलेंगे। रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के बाद युवा देश की नामी कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे। आइए जानते हैं मेरठ में कब-कब रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
Nov 5, 2024, 07:00 IST
नवंबर माह में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों में 42 रोजगार मेले लगाए जाएंगे। जिसमें हर जिले में तीन बड़े रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इनसे युवाओं को नौकरी के बेहतर विकल्प मिलेंगे। रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के बाद युवा देश की नामी कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे। आइए जानते हैं मेरठ में कब-कब आयोजित होंगे रोजगार मेले।READ ALSO:-UP रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों को सौंपे गए, नजीबाबाद और साहिबाबाद डिपो भी शामिल
जानकारी के मुताबिक इस महीने मंडल के मेरठ जिले समेत गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बागपत जिलों में कुल 42 रोजगार मेले लगेंगे। इसमें युवक-युवतियां इंटरव्यू के बाद न्यूनतम 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी पा सकते हैं।
मेरठ मंडल के सहायक निदेशक सेवायोजन शशि भूषण उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार विभाग मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले में 7-7 रोजगार मेले लगाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय श्रम एवं सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले माह करीब 15 रोजगार मेले आयोजित किए गए। इन रोजगार मेलों में करीब 2000 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि दिसंबर माह में ठंड अधिक होती है। ऐसे में चयन प्रक्रिया को यथासंभव नवंबर माह में पूरा करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मेरठ जिले में ही नवंबर माह में सात रोजगार मेले आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तिथियां भी तय कर दी गई हैं। मेरठ जिले में इस माह 5, 8, 12, 20, 24 और 26 नवंबर को रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे तथा इस माह का आखिरी सातवां रोजगार मेला 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के लिए तय दिनों में से तीन बड़े रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, जो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, जबकि शेष चार रोजगार मेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। सेवायोजन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नवंबर माह में कुल 4000 से 5000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय का कहना है कि क्षेत्रीय सेवायोजन परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की योजना इस तरह बनाई जाती है कि 400 से 500 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सके। परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में 12 से 15 कंपनियां आती हैं, जबकि 40 से 50 कंपनियां होने पर बड़े शिक्षण संस्थानों में ऐसे बड़े रोजगार मेले लगाए जाते हैं, जिससे हजारों बेरोजगारों को वहां नौकरी मिल सके।
सरकार द्वारा बनाए गए रोजगार संगम पोर्टल में बड़े संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट कराने का भी प्रावधान है। इसके बाद प्रत्येक जिले में तीन कैंपस प्लेसमेंट और चार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे अधिक से अधिक युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 68 सेमिनार आयोजित किए जा चुके हैं। ये सेमिनार अलग-अलग संस्थानों और आईटीआई समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाते हैं। प्रयास है कि अधिक से अधिक युवा रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और समय-समय पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करते रहें। वर्तमान में पूरे मेरठ मंडल में एक लाख तीन हजार बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। पंजीकरण बढ़ाने के साथ ही रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।