मेरठ : 'सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाओ और कमल का बटन दबाओ', कांग्रेस पर भी जमकर बरसीं स्मृति ईरानी
लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने मेरठ में महिला सम्मेलन के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। साथ ही साथ बसपा और सपा पर भी जमकर निशाना साधा।
Apr 7, 2024, 22:40 IST
रविवार को मेरठ में महिला जनसभा को संबोधित करने पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अमेठी से उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है और वायनाड में प्रतिबंधित पार्टी के नेताओं के समर्थन से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आतंकी संगठन का समर्थन लेना लोकतंत्र के लिए खतरा है. विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडी एलायंस के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 26 अप्रैल को मेरठ की जनता सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाएगी।READ ALSO:-Weather Update : भीषण गर्मी के साथ लू का आशंका, IMD ने इन जगहों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार करने पहुंचीं। स्मृति ईरानी ने मेरठ के राधा गोविंद मंडप में सभा और महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल को वोट दें, ये सूर्य हैं। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि सपा को एरिजेक्शन का इंजेक्शन लगाओ और कमल का बटन दबाओ।
गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में लोकसभा स्वयंसेवक एवं महिला सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने सपा और बसपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी के समय सपा और बसपा के लोग छुपे हुए थे जबकि भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर थे और जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर और भोजन वितरित कर रहे थे।
मोदी ने सभी के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की। अगर PM मोदी न होते तो न तो देश में वैक्सीन बनती और न ही विदेश भेजी जाती। और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि धारा 370 हटाने से भारतीयों को क्या मिला? उन्होंने कहा कि अनुच्छेद हटाने से कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान हो गया और उन्हें सम्मान मिला।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अरुण गोविल जी भाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां मेरठ में मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि मैं जहां से हूं, वहां पिछले 50 साल से कांग्रेस सत्ता में थी और 60 सीडी बूथों पर बस्ते तक नहीं लगते थे। हम हारे लेकिन किस्मत नहीं। यही वजह है कि अब कांग्रेस और सपा उम्मीदवार घोषित करने से भी कतरा रही हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस पर पथराव और लाशों पर प्रदर्शन करने वालों के समर्थन से गांधी परिवार बंगाल में चुनाव लड़ रहा है। आपका वोट जिंदगी और मौत के बीच का अंतर है, कांग्रेस का दुस्साहस बढ़ गया कि 370 हटने से क्या फर्क पड़ा? इनका अहंकार इतना है कि कोर्ट में राम के अस्तित्व को ही नकार रहे हैं। कांग्रेस का अहंकार देखिए, जिन्होंने भगवान का निमंत्रण ठुकरा दिया उनका क्या होगा।