मेरठ : सरधना में दूसरे समुदाय के लोगों ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, छतों से पथराव व फायरिंग हुई, गांव में चीख-पुकार मची;
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बीच मेरठ में भी बवाल हो गया। सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए। हालांकि, आरोपी के माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।
Nov 25, 2024, 10:27 IST
गांव मेहरमती गणेशपुर में हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। मुस्लिम बाहुल्य गांव में पैदा हुए इस हालात की जानकारी अधिकारियों तक पहुंच रही थी, बावजूद इसके किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।READ ALSO:-UP : संभल में बवाल के बाद बाहरी लोगों और नेताओं के प्रवेश पर रोक, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 12वीं तक स्कूल भी बंद
बच्चे द्वारा उपले तोड़ने जैसे मामूली विवाद ने गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंक दिया। छतों और सड़कों से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया।
गांव के लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गांव में हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच एक-दूसरे पर टिप्पणी को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा देते थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे तक गांव का माहौल शांत था। इसी दौरान एक लड़की की पिटाई को लेकर हंगामा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने बिना कुछ पूछे एक-दूसरे पर हमला बोल दिया और पथराव शुरू कर दिया।
दोनों पक्षों पर फायरिंग का आरोप
करीब आधे घंटे तक चले बवाल के दौरान महिलाओं और बच्चों के चीखने-चिल्लाने और 'मारो इनको' चिल्लाने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया। पुलिस ने आठ घायलों को सीएचसी लाकर उपचार कराया। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। सीओ संजय जायसवाल खुद गांव में मौजूद हैं।
करीब आधे घंटे तक चले बवाल के दौरान महिलाओं और बच्चों के चीखने-चिल्लाने और 'मारो इनको' चिल्लाने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया। पुलिस ने आठ घायलों को सीएचसी लाकर उपचार कराया। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। सीओ संजय जायसवाल खुद गांव में मौजूद हैं।
युवकों के बंदूक, लाठी और रॉड लेकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
मेहरमती गणेशपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी, बंदूक और धारदार हथियार लिए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष का एक युवक प्लास्टिक के थैले में अवैध हथियार लेकर आया था। हिंदू पक्ष के युवक खेत में उसका पीछा करते नजर आ रहे हैं। भाग रहे आरोपी के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही है।
मेहरमती गणेशपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी, बंदूक और धारदार हथियार लिए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष का एक युवक प्लास्टिक के थैले में अवैध हथियार लेकर आया था। हिंदू पक्ष के युवक खेत में उसका पीछा करते नजर आ रहे हैं। भाग रहे आरोपी के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्रुप से ऐसे वीडियो हटाने और प्रसारित करने वालों की जांच की जा रही है। वीडियो में पथराव, फायरिंग, हंगामा और हथियार लेकर घूमते युवकों की पहचान की जा रही है। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना के विरोध में बजरंग दल ने थाने का घेराव किया। मेहरमती गणेशपुर में सांप्रदायिक दंगे की सूचना मिलने पर बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज बजरंगी और जिला मंत्री अर्जुन राणा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम पक्ष के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
अनुज बजरंगी ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में हिंदू महापंचायत की जाएगी। सीओ सरधना ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।