मेरठ : भावनपुर में करतब दिखाने के दौरान हूटिंग को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने, जमकर मारपीट और पथराव; गांव में तनाव की स्थिति

 
बुधवार शाम मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव औरंगाबाद में साइकिल शो के दौरान हूटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गई।  जिसके बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और मारपीट हुई।  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।READ ALSO:-मेरठ: देर रात फिल्मी स्टाइल में पनीर कारोबारी का अपहरण, फिर साले की पत्नी ने किया छोटे भाई का अपहरण, जमकर की पिटाई, मचाया हंगामा

 

औरंगाबाद गांव में एक युवक करीब 6 दिन से साइकिल चलाकर किताबें दिखा रहा है। बुधवार की रात भी युवक साइकिल पर स्टंट कर रहा था। तभी कुछ लोग हूटिंग करने लगे। इस बात को लेकर गांव के दो लोगों में बहस हो गई और बाद में मारपीट होने लगी। 

 

 

इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।