मेरठ : मेट्रो का पहला सेट दुहाई डिपो पहुंचा, ट्रेन में होंगे तीन कोच, एक बार में 700 यात्री करसकेंगे  यात्रा; जानें खूबियां

 
मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सांवली स्थित एल्सटॉम कंपनी के डिपो से गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंच गया है। इस तीन कोच वाले ट्रेन सेट को बड़े ट्रेलरों पर लाया गया था। अब इसे यहां असेंबल करने के बाद कई तरह की टेस्टिंग की जाएगी। हाल ही में सांवली डिपो में पहला ट्रेन सेट एनसीआरटीसी (NCRTC) सौंपा गया था। मेट्रो की अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। Read also:-15 मार्च के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा Paytm वॉलेट, यहां जानें- कैसे चेक करें FASTag बैलेंस?

 

मेरठ मेट्रो की खासियत
  • मेरठ मेट्रो में तीन कोच हैं। इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य बैठने की व्यवस्था होगी। एक मेट्रो ट्रेन में 700 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। 
  • मेट्रो ट्राई बिन्स अत्याधुनिक हल्के वजन और स्टेनलेस स्टील से निर्मित होते हैं।
  • आरामदायक खड़े होने की जगह, सामान रखने की रैक, सीसीटीवी कैमरे, गतिशील मार्ग मानचित्र, इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रकाश-आधारित स्वायत्त प्रकाश व्यवस्था और सुविधाएं।
  • मेरठ मेट्रो में भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर इंतजाम होंगे। मेट्रो परिचालन को सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) से जोड़ा जाएगा, ताकि सुरक्षा का पूरी तरह से पालन किया जा सके।
  • ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए ट्रेनों के दरवाजों में पुश बटन का प्रयोग किया गया है। जिसकी मदद से केवल वही दरवाजे खुलेंगे जहां पुश बटन दबाया जाएगा।
  • आपातकालीन स्थिति में जगह की व्यवस्था, व्हील चेयर के लिए भी जगह।