मेरठ : ड्राइवर की पिटाई करने पर दूल्हे के खिलाफ FIR, घुड़चढ़ी के बाद माला से नोट छीनने का हुआ था वीडियो वायरल

 मेरठ में नोटों की माला खींचकर भाग रहे चोर को दूल्हे द्वारा पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अब आरोपी युवक ने वीडियो को लेकर खुलासा किया है। चोर ने बताया कि दूल्हे और उसके परिवार ने उस पर झूठे आरोप लगाए हैं।
 
मेरठ में दूल्हे की माला से नोट खींचने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार रात पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ ड्राइवर पर मारपीट का केस दर्ज किया है। दूल्हे ने बताया कि जब ड्राइवर ने गाड़ी धीमी की तो उसने माला छीनने की कोशिश की तो वह उसकी गाड़ी पर लटक गया और उसे पीटने की कोशिश की। दूल्हे ने यह भी आरोप लगाया कि वह माला छीनना चाहता था और मां-बहन की गालियां भी दी। READ ALSO:-ऑनलाइन स्टाम्प : अब घर बैठे मिलेंगे स्टाम्प, जानिए ई-स्टाम्प पेपर पाने की प्रक्रिया और कीमत

 

मेरठ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कोर्ट पैंट और गले में नोटों की माला पहने दूल्हा चलती लोडर पर चढ़ता है और फिर स्टंट करते हुए फिल्मी स्टाइल में खिड़की से अंदर घुसता है, ड्राइवर को लोडर से उतारता है और बीच सड़क पर उसकी अंधाधुंध पिटाई करता है। वीडियो मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 का है। ऐसे में अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। READ ALSO:-मेरठ का 'सुपर हीरो' दूल्हा: शादी छोड़ चोर को पकड़ने के लिए चढ़ गया हाइवे पर दौड़ रही गाड़ी में, फिर जो हुआ देखें Video

 

 

चालक ने लगाए ये आरोप
दूल्हे ने बताया कि जब चालक ने गाड़ी धीमी की तो उसने माला छीनने का प्रयास किया तो वह उसकी गाड़ी पर लटक गया और उसे पीटने का प्रयास किया। दूल्हे ने यह भी आरोप लगाया कि वह माला छीनना चाहता था और मां-बहनों की गालियां भी दी। उधर, लोडर के चालक का कहना है कि वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है वह मैं ही हूं। मेरा नाम जगपाल है। चालक ने बताया कि वह मेरठ से माल लादकर गाजियाबाद जा रहा था, गाड़ी 50-55 की स्पीड से चल रही थी। ऐसे में ये लोग फुटपाथ की तरफ से आ रहे थे और अचानक मेरे सामने आ गए, मैंने उनके सामने ही ब्रेक लगाए।

 

दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं
चालक ने बताया कि इससे नाराज होकर उन्होंने मेरी कार का शीशा तोड़ दिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। ऐसे में मैं डर के मारे वहां से भाग गया और वे मोटरसाइकिल से मेरा पीछा करते हुए मेरी कार में सवार हो गए, जिसके बाद उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा और मेरा कंधा तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी तथ्यों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।