मेरठ: बड़े भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, घर का बंटवारा करना चाहता था, सोते समय किया हमला-तड़प-तड़प कर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे सरधना के नानू गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव में संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक रात में गहरी नींद में सो रहा था। छोटे भाई ने सोते समय उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। मकान के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बड़ा भाई एक दिन पहले ही मुजफ्फरनगर स्थित अपनी ससुराल से लौटा था। रात में हुए विवाद के बाद दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया जा रहा है। READ ALSO:-मेरठ : हनी ट्रैप गैंग चला रहे दो पुलिसकर्मी अपने ही जाल में फंसे! व्यापारी को न्यूड कर पीटा...वीडियो बनाया, डिलीट करने के मांगे 50 हजार रुपए, SSP ने दोनों को किया सस्पेंड

 

मृतक के चीखने चिल्लाने पर जब अन्य परिजन जागे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि परिजन युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। 

 

मौसी की मौत के बाद वह ससुराल में रह रहा था 
थाना पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नानू गांव निवासी रशीद के बेटे आदिल को उसकी मौसी हसीना पत्नी राहत निवासी भूमिया का पुल, मेरठ ने गोद लिया था। करीब दो साल पहले मौसी की मौत के बाद वह मुजफ्फरनगर के सुजद्दू गांव में अपनी ससुराल में रहने लगा था। 

 

बताया गया कि शुक्रवार को वह अपने परिजनों से मिलने गांव आया था। उसका अपने छोटे भाई गुलफाम से संपत्ति का विवाद चल रहा था। संपत्ति विवाद के चलते आरोपी छोटे भाई ने देर रात करीब एक बजे गहरी नींद में सो रहे आदिल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर पर धारदार हथियार के कई वार होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।