मेरठ : कोर्ट परिसर में गृह सचिव व DGP का पुतला फूंका, अधिवक्ताओं ने कहा-पुलिस का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे, कोर्ट में कामकाज ठप

हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में उत्तर प्रदेश के गृह सचिव और DGP का पुतला फूंका और मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे।
 
हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में उत्तर प्रदेश के गृह सचिव और DGP का पुतला फूंका और आज मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे।  इससे पहले अधिवक्ता एकत्र होकर कोर्ट परिसर में घूमे और अदालतों का कामकाज ठप कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर से बाहर भेज दिया। READ ALSO:-UP : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, 1 मिनट तक लगते रहे झटके, सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिरा, जला पूरा शरीर

 

मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महासचिव विनोद कुमार चौधरी तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महासचिव विमल कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ता गृह सचिव व DGP का पुतला लेकर कोर्ट परिसर में घूमे। उस समय अधिवक्ताओं की संख्या सैकड़ों में थी। विरोध में अधिवक्ताओं ने अदालतें भी बंद कर दीं। उनका कहना है कि हापुड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। 

 

बार काउंसिल ऑफ यूपी ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर छह सितंबर तक हड़ताल की घोषणा की थी। सोमवार को अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा।

 

अधिवक्ताओं का कहना है कि लाठीचार्ज करने वाले हापुड के DM और SP का तबादला किया जाए और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा करने, घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा देने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को तत्काल मंजूरी दी जाए।