मेरठ: चलती कार में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान, मसूरी गांव के पास हुआ हादसा

शुक्रवार रात करीब 11 बजे गांव भैंसा निवासी दानिश अपनी मारुति-800 कार से मेरठ से गांव लौट रहा था। जब वह मसूरी गांव के बीच में पहुंचा तो कार से धुआं उठने लगा। उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। कुछ देर बाद कार में आग की लपटें उठने लगीं और वह आग का गोला बन गई।
 
मसूरी के पास मेरठ रोड पर शुक्रवार दोपहर एक मारुति कार में आग लग गई। अचानक कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। हाईवे पर अचानक कार धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।READ ALSO:-दिल्ली अग्निकांड: दिल्ली के अलीपुर में मौत का तांडव, पेंट फैक्ट्री में आग से 11 जिंदा जले; आग से धधकती रही फैक्ट्री, चीखते रहे लोग

 

शुक्रवार दोपहर हाईवे पर मेरठ रोड पर गांव मसूरी के पास मवाना की ओर आ रही मारुति-800 में आग लग गई। समय रहते कार में सवार व्यक्ति बाहर आ गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जलती हुई कार का वीडियो वायरल  किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार पूरी तरह जल गई। जलती हुई कार का वीडियो वायरल हो रहा है। एसओ इंचौली योगेश कुमार ने बताया कि चलती कार में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गई। कोई जनहानि नहीं हुई है. कार पेट्रोल थी।