मेरठ : सगे भाई ने किया रिश्तों का कत्ल, प्रॉपर्टी बंटवारे के चलते लिए सगी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों के बीच जमीन के पैसों को लेकर विवाद था। जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपी भाई अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है।
Updated: Jul 16, 2024, 19:13 IST
मेरठ के दौराला में मंगलवार दोपहर एक महिला की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई ने वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि बेची गई दो बीघा जमीन के 20 लाख रुपये को लेकर भाई-बहन में विवाद चल रहा था। जिस पर भाई ने दीवान बेड पर लेटी बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बहन की हत्या करने के बाद आरोपी भाई अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Read also:-मेरठ: मामा की बारात से अगवा कर 3 साल की बच्ची की चाकू घोंपकर हत्या, श्मशान घाट पर मिली नग्न अवस्था में लाश
दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव में भाई अरविंद ने अपनी बहन रीता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पिता की 20 लाख रुपये की जमीन बेचने के बाद बंटवारे के पैसों को लेकर घर में भाई-बहन में झगड़ा हो गया। सूचना मिलने पर मृतका की दो बेटियां भाविका, दीपाली और बेटा रुद्राक्ष अपनी मौसी अनीता के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक पिता महावीर सिंह ने अपनी 20 लाख रुपये की जमीन बेची थी। इसमें से 10 लाख रुपये बेटी रीता को देने थे। इसका उसका भाई अरविंद विरोध कर रहा था। अरविंद लगातार अपने पिता पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी दोनों बहनों रीता और अनीता को 5-5 लाख रुपये दे। जबकि उसने अपने लिए 10 लाख रुपये मांगे थे। 15 जुलाई को रीता और अनीता अपने मायके रुहासा पहुंची। मंगलवार सुबह से ही घर में पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो रहा था।
पिता महावीर अपनी बेटी को पैसे देने की जिद पर अड़े थे
पिता महावीर रीता को 10 लाख रुपये देने की जिद पर अड़ा था। इस दौरान अनीता दवा लेने चली गई। झगड़े के दौरान अरविंद ने कुल्हाड़ी से रीता की गर्दन पर तीन बार हमला किया और कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया।
पिता महावीर रीता को 10 लाख रुपये देने की जिद पर अड़ा था। इस दौरान अनीता दवा लेने चली गई। झगड़े के दौरान अरविंद ने कुल्हाड़ी से रीता की गर्दन पर तीन बार हमला किया और कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया।
परिजन घायल महिला को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम और सीओ दौराला सुचिता सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।