मेरठ : गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने दोस्त को हथौड़े से वार कर मार डाला, गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो मोबाइल से लेने पर गुस्सा था, आरोपी गिरफ्तार 

मेरठ में 11वीं के छात्र आर्यन ने 11वीं के छात्र अभिनव की सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। अभिनव ने आर्यन की गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें अपने मोबाइल में खींच ली थीं। अभिनव ये तस्वीरें आर्यन की गर्लफ्रेंड को भेज रहा था और उससे मिलने की जिद कर रहा था।
 
मेरठ के कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय आर्यन ने अपने दोस्त 17 वर्षीय अभिनव की हत्या कर दी। हत्या की वजह गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना था। अभिनव ने आर्यन की गर्लफ्रेंड की नग्न तस्वीरें अपने मोबाइल में खींच ली थीं। अभिनव ये तस्वीरें आर्यन की गर्लफ्रेंड को भेज रहा था और उससे मिलने की जिद कर रहा था।READ ALSO:-Viral Scammer Video: फर्जी पुलिसवाला बनकर किया कॉल, शख्स ने चालाकी से ऐसे स्कैमर के साथ कर दिया खेला; वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

 

गर्लफ्रेंड ने जब यह बात आर्यन को बताई तो वह शनिवार को अभिनव को अपने साथ ले गया और गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास आरोपी ने अभिनव के सिर और चेहरे पर एक दर्जन से ज्यादा बार हथौड़े से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से घर आ गया। देर रात पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार कर अभिनव का शव बरामद कर लिया।

 
कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी में रहने वाले किराना कारोबारी सुनील कुमार का इकलौता बेटा अभिनव 11वीं का छात्र था। अभिनव मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में आईआईटी की कोचिंग ले रहा था। शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से निकला था लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि आज कोचिंग बंद है। अभिनव की तलाश की गई तो उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल में मिली। वहां पता चला कि उसी कॉलोनी में रहने वाला आर्यन भी उसके साथ था।

 
परिजनों ने कंकरखेड़ा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा, फिर उसने पुलिस पूछताछ में अभिनव की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भावनपुर थाना क्षेत्र के काली नदी सीएनजी पंप के पास से अभिनव का शव बरामद किया।

 

घटना के प्रमुख बिंदु:
  • आरोपी: आर्यन (16 वर्ष), कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी।
  • पीड़ित: अभिनव (17 वर्ष), आर्यन का दोस्त और किराना व्यापारी सुनील कुमार का इकलौता बेटा।
  • हत्या का कारण: अभिनव द्वारा आर्यन की प्रेमिका की न्यूड तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करना।
  • घटनास्थल: गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास।
  • हत्या का तरीका: हथौड़े से सिर और मुंह पर कई बार वार करना।
  • घटना के बाद: आरोपी आराम से घर लौट गया।
  • पुलिस कार्रवाई: पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसने हत्या कबूल कर ली। पुलिस ने अभिनव का शव सीएनजी पंप के पास से बरामद किया।