मेरठ: दाढ़ी बनवाने आए शख्स से नाई ने लूटपाट की, जेब से निकाले 50 हजार रुपये, CCTV फुटेज सामने आया; पुलिस तलाश में जुटी

 
उत्तर प्रदेश के मेरठ में  लिसाड़ी गेट एरिया में दाढ़ी बनाने आए एक नाई ने मालिश करते समय बुजुर्ग की जेब से पैसे चुरा लिए। बुजुर्ग को जब जेब में पैसे नहीं मिले तो घर के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर इस चोरी की घटना का पता चला। 

 

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि पास में टंगे कुर्ते की जेब में 50 हजार रुपये रखे थे। बुजुर्ग ने जब आरोपी को फोन पर कॉल करने की कोशिश की तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

 


दाढ़ी बनाने आया था नाई 
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर में लिसाड़ी गेट रोड पर रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि इस्लामाबाद निवासी मतलूब नाम का नाई उनकी दाढ़ी बनाने आया था। दाढ़ी बनाने के बाद आरोपी उनके सिर की मालिश करने लगा। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाकर पास में खूंटी पर टंगे उनके कुर्ते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।