मेरठ : ATS और दिल्ली पुलिस की छापेमारी, तीन युवकों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया, आतंकी संगठन से कनेक्शन का शक

एटीएस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एएनआई और दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह मेरठ के सरधना के खिवाई कस्बे में छापेमारी की। टीम ने गांव से 22 वर्षीय महकार पुत्र जमशेद नामक युवक को हिरासत में लिया। आशंका है कि इस युवक का संबंध पाकिस्तान और किसी आतंकी संगठन से है।
 
सरूरपुर के खिवाई गांव में तीन युवकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार सुबह एनआईए और आईबी की टीमों ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और असम के मेरठ में एक साथ छापेमारी की। READ ALSO:-मेरठ : खंभे से रस्सी बांधकर चढ़े, 25 लाख रुपये का तार चुरा कर रफूचक्कर हुए चोर, नमो भारत ट्रेन ट्रैक से बड़ी चोरी

 

एनआईए ने खिवाई से एक युवक को उठाया और अपने साथ ले गई। इसके बाद एटीएस, सेना और पुलिस की इंटेलिजेंस गांव पहुंची और अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक ऑनलाइन पाकिस्तानी ग्रुप से जुड़े थे, जो देश की सूचनाएं पाकिस्तान के कुछ संगठनों को दे रहे थे। हालांकि युवकों का तर्क है कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली गई है। 

 

तीनों युवकों से पूछताछ 
शुक्रवार को एनआईए और आईबी की टीमों ने पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत कई जगहों पर छापेमारी की। एक टीम ने मेरठ के सरूरपुर के खिवाई गांव के 22 वर्षीय मेहकार पुत्र जमशेद, 13 वर्षीय फैजान पुत्र तैमूर और 20 वर्षीय अयूब पुत्र इसरार से दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद एनआईए की टीम मेहकार को उठाकर अपने साथ ले गई। बाद में सेना और पुलिस की खुफिया टीम मौके पर पहुंची और अन्य युवकों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद एटीएस की टीम भी गांव पहुंची और जानकारी जुटाई।

 

ऑनलाइन ग्रुप बनाकर किसी पाकिस्तानी संगठन से कर रहे थे बात
बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवकों ने एक ऑनलाइन ग्रुप बनाया हुआ था। इस ग्रुप में वे किसी पाकिस्तानी संगठन से बात करते थे। माना जा रहा है कि देश की गतिविधियों की जानकारी भी दी जाती है। तीनों युवकों के पाकिस्तान से जुड़ने के पीछे क्या वजह है? एनआईए और आईबी की टीम इसकी गहनता से जांच कर रही है। तीनों के परिजनों का कहना है कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उक्त मैसेज लिखे गए हैं।