मेरठ : अहाना खान दिल्ली-नोएडा की महिलाओं से मसाज पार्लर में करा रही थी जिश्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारा, कौन-कौन पकड़ा गया वीडियो में देखें 

 दिल्ली-नोएडा की महिलाओं को मेरठ के मसाज पार्लर में लाकर जिश्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। आरोपी वहां आने वाले लोगों की वीडियो बनाते, वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये एठते थे।
 
मेरठ। यूपी के जिला मेरठ में एक यूनिवर्सिटी के सामने ​​स्थित मसाज पार्लर में दिल्ली-नोएडा की महिलाओं को लाकर जिश्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। आरोपी वहां आने वाले लोगों की वीडियो बनाते, वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये एठते थे। पुलिस की गठित टीम ने तैयारी के साथ छापा मारा और मौके से पार्लर संचालिका सहित कुल नौ युवकों को बरामद किया। Read also:-Meerut : मिनी टूरिस्ट बस पर फायरिंग, नोएडा के एक छात्र को लगी गोली

 

जानकारी के अनुसार सरधना क्षेत्र निवासी अहाना खान का सीसीएस यूनिवर्सिटी के सामने द सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून मसाज पार्लर चलाती है। काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां दिल्ली-नोएडा सहित अन्य शहरों से महिला, युवतियों को लाकर जिश्मफरोशी का धंधा कराया जाता है। पिछले दिनों एक व्य​क्ति ने एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा से मामले की ​शिकायत की थी जिसमें उसने मसाज पार्लर संचालकों पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर जांच कराई थी। जानकारी सही मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मौके से पार्लर संचालिका अहाना खान सहित कई महिलाएं व सात युवक मिले। पुलिस ने वहां मिली महिलाओं को छोड़ दिया, जबकि पार्लर संचालिका अहाना खान, एक अन्य महिला और सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल थाना पुलिस, एएचटीयू और महिला थाने की पुलिस के साथ यह कार्रवाई की।

 

पुलिस ने पार्लर संचालिका सरधना के मोहल्ला भाटवाड़ा की रहने वाली आहाना खान, कांशीराम कॉलोनी का खालिद, भूमिया के पुल निवासी समीर, जेपी स्ट्रीट रोहटा रोड का रहने वाले सुरेंद्र और सौरभ, मुंडाली थाने के गांव अजराड़ा निवासी हयात, शादाब औरर फलावदा के बड़ा गांव निवासी उबैज को गिरफ्तार किया है। महिलाओं को बयान दर्ज करने के बाद छोड़ दिया गया है। 

 

अश्लील सामग्री मिली
छापेमारी में पुलिस को पालर्र से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। 

 

गंगानगर में भी मसाज पार्लर की भरमार
पुलिस की कार्रवाई से शहर के अनेक क्षेत्रों में चल रहे मसाज पार्लर पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर, आबूलेन, दिल्ली रोड पर कई स्पा सेंटर चल रहे हैं। वहीं, गंगानगर में डिवाइडर रोड, एच ब्लॉक सहित करीब आधा दर्जन स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। लोग इन स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करने का आरोप लगा अ​धिकारियों को ​शिकायत कर चुके हैं। 

 

गलत काम का पैसा अलग से
पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में मसाज का चार्ज फिक्स थे। वहीं, गलत काम के पैसे अलग लिए जाते थे। वह महिला के ऊपर निर्भर होता था कि कितने में डील होती है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मसाज पार्लर से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जिनमे कई लोगों की वीडियो मिलने की बात सामने आई है।