मेरठ: जिला जेल में एसिड अटैक के आरोपी की हत्या, चार जेलकर्मी सस्पेंड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा.

 मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में अपराधियों के दो गुटों के बीच झड़प के बाद विचाराधीन कैदी रोहित की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 
 
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शनिवार सुबह आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। एक कैदी की हत्या के मामले में दो बंदी रक्षकों और दो हेड वार्डन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उधर, डीआइजी जेल सुभाष चंद शाक्य ने घटना की जांच शुरू कर दी है।READ ALSO:-मेरठ : दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 2 बच्चों समेत 7 जिंदा जले, 8 साल पहले मांगी देवी दर्शन की मन्नत पूरी करने गए थे

 

जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि रोहित पुत्र रिछपाल निवासी गगोल 9 अप्रैल को परतापुर जिला जेल में आया था। उसे जेल में अस्पताल के पास स्थित एक कमरे में एक अन्य कैदी के साथ एकांत कारावास में रखा गया था।

 

शनिवार सुबह जब वह बेहोश मिला तो उसे जेल अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट और मेडिकल थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को मोर्चरी भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि रोहित पर वर्ष 2018 में शताब्दी नगर में एक महिला पर जानलेवा हमला और तेजाब फेंकने का आरोप था। इस मामले में 14 जनवरी 2021 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

 

24 फरवरी को हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर रोहित को जिला कारागार से जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट से रोहित की जमानत खारिज होने के बाद नौ अप्रैल को उसे दोबारा जिला जेल भेज दिया गया। 

 

रोहित के भाई विनीत, अशोक और ध्यान सिंह ने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से रोहित की जेल में पीट-पीटकर और गला घोट कर हत्या की गई है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि 
जेल अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित की गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर बंदी रक्षक संजय राणा, सनोज और हेड वार्डन रवींद्र सिंह और हरिशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। 

 

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया 
रोहित के साथ रोहटा थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर निवासी उमराव सिंह के बेटे देवीकरन को भी एकांत कारावास में रखा गया था। देवीकरण को 2021 में अपनी मां की हत्या के आरोप में जेल हुई थी। माना जा रहा है कि देवीकरण और रोहित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसके बाद उसने रोहित की गला दबाकर हत्या कर दी होगी। मेडिकल थाना पुलिस ने डिप्टी जेलर राकेश वर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उधर, जेल अधीक्षक का कहना है कि इस संबंध में देवीकरण से भी पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जायेगी।