मेरठ: दूसरे समुदाय की युवती बनी हिंदू परिवार की बहू, वीडियो जारी कर अपने माता-पिता, भाई और मामा से जताया जान का खतरा 

उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू रीति-रिवाज से हिंदू लड़के से शादी कर ली है। शादी के बाद लड़की ने हिंदू धर्म भी अपना लिया है। अब लड़की ने अपने परिवार और रिश्तेदारों से जान का खतरा जताया है। लड़की ने अपने पति के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। 
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना में प्रेमी युगल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरा बताया है। वीडियो में प्रेम विवाह करने वाली दूसरे समुदाय की युवती कह रही है कि उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं हैं। वे दोनों की हत्या कर सकते हैं। दोनों पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। प्रेमी युगल को सुरक्षा दी जाएगी।Read also:-Rule Change From 1st September : 1 सितंबर से होंगे ये कुछ बड़े बदलाव, तीसरे नियम से लगेगी फर्जी कॉल पर लगाम!

 

मवाना की मुस्लिम समुदाय की युवती ने बताया कि वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से परीक्षितगढ़ के हिंदू लड़के से मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में शादी की है। उसने अपना धर्म भी बदल लिया है। शादी के बाद से ही उसके परिजन नाराज हैं। उसे धमकियां दी जा रही हैं।

 

शादी के फोटो और वीडियो भी दिखाए
लड़की ने आर्य समाज मंदिर में अपनी शादी के फोटो और वीडियो भी वायरल किए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। लड़की के परिवार से बात की जाएगी। जोड़े को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। अगर धमकी दी गई तो कार्रवाई की जाएगी।