मेरठ : गंगनहर पर बंद ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां, पुलिस ने छापेमारी में महिला को किया बरामद, युवक फरार
मवाना क्षेत्र में हिन्दू संगठनों की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, शराब और आपत्तिजनक सामान बरामद
Mar 18, 2025, 15:38 IST

मेरठ: मवाना क्षेत्र में मध्य गंगनहर के पास बंद पड़े एक ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित होने का मामला सामने आया है। रविवार देर रात पुलिस ने हिन्दू संगठनों से मिली सूचना के आधार पर होटल पर छापा मारा, जिसके दौरान एक महिला को बरामद किया गया, जबकि एक मुस्लिम युवक मौके से फरार होने में सफल रहा।READ ALSO:-गाजियाबाद के होटल में रोटी पर थूकने का मामला: वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, तत्कालीन एसडीएम अंकित कुमार ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते हस्तिनापुर रोड पर मध्यगंग नहर की पटरी पर स्थित इस ओयो होटल को पहले सील कर दिया था। रविवार रात करीब नौ बजे हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बंद होटल के अंदर एक मुस्लिम युवक और एक महिला मौजूद हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दारोगा बृजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल से एक महिला मिली, जबकि एक युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। होटल के पीछे की तरफ से एक गुप्त रास्ता भी बना हुआ था, जिसका इस्तेमाल युवक के भागने में किया गया।
पुलिस ने मौके से शराब, खाना और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह फरार युवक के संपर्क में पिछले सात सालों से है और इसी वजह से वे अक्सर यहां आते रहते थे। पुलिस ने फरार युवक की बाइक को कब्जे में ले लिया है। इस बीच, राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के रजनीश रोहल और सतीश भारद्वाज सहित अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। हालांकि, छापेमारी के दौरान होटल का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था।
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्लिम युवक के साथ महिला होने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जहां महिला मिली। पूछताछ में महिला ने बताया कि फरार युवक उसका मित्र है और पिछले सात सालों से उसके संपर्क में है। उसने यह भी बताया कि बीमार होने के कारण वही युवक उसके घर का खर्च भी उठाता है।