मेरठ : शिक्षक की पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर बोले-शोर मचाया तो गोली मार देंगे, नए मकान के कागजात भी ले गए
शुक्रवार को दिनदहाड़े मेरठ में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षिका के घर में घुसकर बड़ी लूट को अंजाम दिया। शहर के पॉश इलाके में दो बदमाश चंदन मांगने के बहाने घर में घुसे। इसके बाद उन्होंने युवती को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और फरार हो गए।
Jan 11, 2025, 07:05 IST
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक शिक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को बंधनमुक्त कराया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। READ ALSO:-मेरठ : सामूहिक हत्याकांड, मोइन ने की थी तीन शादियां, दो भाई और घर की एक महिला भी नामजद, और भी कई संदिग्ध हिरासत में
पुलिस के मुताबिक मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक रविंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविंद्र अग्रवाल मोदीनगर के एक कॉलेज में शिक्षक हैं। उनकी बेटी (15) एमपीजीएस में कक्षा 10 की छात्रा है।
महिला ने बताया कि दिन में अचानक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और उनकी बेटी को बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने घर से करीब 40 लाख रुपये लूट लिए। महिला ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक मकान खरीदा था, जिसके दस्तावेज घर में रखे थे। बदमाश उसे भी अपने साथ ले गए।
महिला ने बताया कि बदमाश चंदन के बहाने घर में घुसे और अलमारी में रखे करीब 40 लाख के जेवरात और 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी घर पहुंचे और दोनों को बंधनमुक्त किया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है, जिसमें दो युवक मुंह ढके घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीम भी लगा दी गई है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।