मेरठ का 'सुपर हीरो' दूल्हा: शादी छोड़ चोर को पकड़ने के लिए चढ़ गया हाइवे पर दौड़ रही गाड़ी में, फिर जो हुआ देखें Video 

मेरठ में दूल्हे की माला से नोट लेकर भागते हुए चोर का वीडियो सामने आया है। दूल्हा घोड़चढ़ी के बाद मंदिर जा रहा था। तभी पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया। उसने दूल्हे की माला से नोट निकाल लिया। इसके बाद वह भागने लगा। इस पर दूल्हे को इतना गुस्सा आया कि वह रस्म छोड़कर चोर के पीछे भाग गया।
 
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह के दौरान हुई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दूल्हे ने शादी की रस्में बीच में छोड़कर एक चोर का पीछा किया और उसे दबोच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।READ ALSO:-मेरठ : सरधना में दूसरे समुदाय के लोगों ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला, छतों से पथराव व फायरिंग हुई, गांव में चीख-पुकार मची;

 

घटना के अनुसार, शादी समारोह के दौरान एक लोडर वाहन चालक ने दूल्हे के गले से नोटों की माला चुरा ली। चोरी की इस घटना से दूल्हा इतना गुस्सा हो गया कि उसने शादी की रस्में बीच में छोड़कर चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। दूल्हा चलते हुए लोडर पर चढ़ गया और खिड़की से अंदर घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद उसने चोर को लोडर से नीचे उतारा और जमकर पिटाई की।
इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने भी इस घटना को देखा और बाइक रोककर चोर को पीटा।