मेरठ: मामा की बारात से अगवा कर 3 साल की बच्ची की चाकू घोंपकर हत्या, श्मशान घाट पर मिली नग्न अवस्था में लाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्ची का शव श्मशान घाट में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 साल की बच्ची को बारात से अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। शव श्मशान घाट पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के शक के आधार पुलिस ने कुछ युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।Read also:- अब सोने (Gold) की कीमत पूरे देश में होगी समान! वन नेशन, वन रेट नीति लागू करने को तैयार है उद्योग जगत

 

गाजियाबाद के साहनी चुंगी निवासी अनिल अपने परिवार के साथ लोहियानगर के फतेहउल्लापुर में अपने साले चमन की शादी में आए थे। उनके साले चमन की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली में शिवकुमार के घर आई थी। बारात में अनिल की ढाई साल की बेटी भाविका भी उसके साथ आई थी। 

 

 

पुलिस हत्यारे की कर रही तलाश
एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि लड़की की हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि घोड़चढ़ी के दौरान बग्गी से फूल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इसे ही हत्या की वजह मान रही है।