मेरठ : मानवता हुई शर्मसार, सरकारी अस्पताल में तड़पती रही 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता, खुले में दिया मृत बच्चे को जन्म
मेरठ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 13 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता सीएचसी में दर्द से कराहती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। इस दौरान पीड़िता ने खुले परिसर में एक मृत बच्चे को जन्म दिया।
May 25, 2024, 11:49 IST
मेरठ के सरधना सीएचसी में 13 साल की रेप पीड़िता के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। दुष्कर्म की शिकार और प्रसव पीड़ा से गुजर रही पीड़िता के साथ डॉक्टरों ने भी सहानुभूति नहीं दिखाई। शुक्रवार की सुबह उसे सीएचसी में भर्ती नहीं किया गया। उसके शरीर से खून बहता रहा। फिर पीड़िता ने सीएचसी के बाहर एक बेंच पर खुले में मृत बच्चे को जन्म दिया। जिलाधिकारी ने इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है। तीन सदस्यों की टीम को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपनी है। READ ALSO:-UP : कार में जिंदा जले पति-पत्नी, परीक्षा देकर लौट रही थी महिला; अनियंत्रित सीएनजी कार पेड़ से टकराई
सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराने के लिए दौड़ती रही, लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा और चैन की नींद सोते रहे। चिकित्साधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी देने के बाद पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से रेप पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था
थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ गांव का ही आरोपित पड़ोसी आठ माह से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी पीड़िता का वीडियो बनाकर घिनौनी हरकतें करता रहा।
थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ गांव का ही आरोपित पड़ोसी आठ माह से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी पीड़िता का वीडियो बनाकर घिनौनी हरकतें करता रहा।
आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बच्ची आरोपी का पाप अपने साथ लेकर आठ महीने तक डरी-सहमी घूमती रही।
शुक्रवार की सुबह जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पीड़िता के परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध नहीं होने पर लड़की ने सीएचसी के खुले परिसर में आठ माह के मृत बच्चे को जन्म दिया। वहीं, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगा। -प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सरधना थाना।