मेरठ: लोकसभा चुनाव के लिए 9 बजे तक 12.66% वोटिंग, 9 प्रत्याशी मैदान में, 2042 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे हैं वोट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज UP की मेरठ और बागपत सीट पर भी वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए, इंडिया अलायंस और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
Apr 26, 2024, 11:30 IST
मेरठ में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 12.66% वोटिंग हुई. इनमें पुरुष 7.75% और महिलाएं 4.91% हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. मेरठ में 756 मतदान केंद्र और 2042 मतदेय स्थल हैं. इन पर 26 लाख 72 हजार 068 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मेरठ में बीजेपी से अरुण गोविल, एसपी से पूर्व मेयर सुनीता वर्मा और बीएसपी से देवव्रत त्यागी समेत 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.READ ALSO:-PAN-Aadhaar को लिंक करने का आप के लिए आखिरी मौका, डेडलाइन के बाद बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें कैसे करें लिंक
मेरठ में शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मतदान किया. वहीं, मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस की प्रत्याशी सुनीता वर्मा और उनके पति योगेश वर्मा ने भी मतदान किया। सुनीता वर्मा ने कहा कि उनकी जीत तय है। मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी। पल्लवपुरम फेज-1 में मतदान केंद्र पर एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मतदान कर्मियों को चाय-नाश्ता परोसने पर गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा और उनके पति योगेश वर्मा नाराज हो गए। उन्होंने डीएम से शिकायत की है। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी।
सुबह सात बजे से नौ बजे तक बागपत जिले में 11.49 प्रतिशत मतदान हुआ।
- विधानसभा छपरौली 11.16
- विधानसभा बड़ौत 11.12
- विधानसभाबागपत12.2
- जिले में कुल 11.49 प्रतिशत मतदान हुआ
मेरठ के गंगानगर सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र काफी भीड़
मेरठ के गंगानगर में सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र सबसे बड़ा है। यहां सुबह से ही काफी भीड़ दिख रही है। महिलाओं से लेकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी वोट डालने आ रहे हैं। गंगानगर में कई मतदान केंद्रों के बाहर भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी पार्टी के बस्ते नहीं लगे थे। नौ बजे सपा प्रत्याशी का बैग सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र के बाहर बस्ता लगाया गया।
मेरठ के गंगानगर में सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र सबसे बड़ा है। यहां सुबह से ही काफी भीड़ दिख रही है। महिलाओं से लेकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक सभी वोट डालने आ रहे हैं। गंगानगर में कई मतदान केंद्रों के बाहर भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी पार्टी के बस्ते नहीं लगे थे। नौ बजे सपा प्रत्याशी का बैग सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र के बाहर बस्ता लगाया गया।
- सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक- के गंगानगर)
- टैप्स स्कूल (जी ब्लॉक)
- ऑक्सफोर्ड स्कूल (ए ब्लॉक)
- वर्धमान अकादमी (राधा गार्डन)
- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल (लाल पार्क)
- सरला देवी विद्यालय (अम्हेड़ा रोड)
- प्राथमिक विद्यालय (कसेरुबक्सर)
नौ बजे तक मेरठ में 12.66 फीसदी मतदान हुआ
इस्लामिक विद्वान मौलाना मशहुदुर रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने मेरठ में मतदान किया। वहीं, मेरठ जिले में सुबह 9 बजे तक 12.66 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, बागपत लोकसभा की सिवालखास विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग हुई। यहां महिलाओं का प्रतिशत कम रहा है।
इस्लामिक विद्वान मौलाना मशहुदुर रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने मेरठ में मतदान किया। वहीं, मेरठ जिले में सुबह 9 बजे तक 12.66 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, बागपत लोकसभा की सिवालखास विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग हुई। यहां महिलाओं का प्रतिशत कम रहा है।
सुबह 9:00 बजे तक मेरठ में कितने वोट
- कुल 12.66
- पुरुष 7.75
- महिला 4.91
UP में सुबह 9 बजे तक अच्छी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक ज्यादातर सीटों पर 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। -बागपत में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 11.78 फीसदी वोटिंग हुई। बुलंदशहर में 10.68 फीसदी और अलीगढ़ में 12.18 फीसदी वोटिंग हुई। नौ बजे तक मेरठ जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 12.66 रहा। गाजियाबाद में 11 फीसदी वोटिंग हुई है. मथुरा सीट पर 11.83% वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक ज्यादातर सीटों पर 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। -बागपत में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 11.78 फीसदी वोटिंग हुई। बुलंदशहर में 10.68 फीसदी और अलीगढ़ में 12.18 फीसदी वोटिंग हुई। नौ बजे तक मेरठ जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 12.66 रहा। गाजियाबाद में 11 फीसदी वोटिंग हुई है. मथुरा सीट पर 11.83% वोटिंग हुई।
अखिलेश यादव ने किया मतदान का आह्वान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आपका एक वोट संविधान द्वारा दिया गया अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी है। स्वयं मतदान करें और आसपास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आपका एक वोट संविधान द्वारा दिया गया अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी है। स्वयं मतदान करें और आसपास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
बागपत: कई बूथों पर ईवीएम खराब हो गई
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बागपत लोकसभा की छपरौली विधानसभा के असारा गांव में बूथ संख्या 119 पर लंबे समय से ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हो रहा है। यहां खेकड़ा के बूथ संख्या 222 जैन इंटर कॉलेज में 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बागपत लोकसभा की छपरौली विधानसभा के असारा गांव में बूथ संख्या 119 पर लंबे समय से ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हो रहा है। यहां खेकड़ा के बूथ संख्या 222 जैन इंटर कॉलेज में 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
मेरठ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का मेरठ लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी (SP) की सुनीता वर्मा से मुकाबला है।
टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का मेरठ लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी (SP) की सुनीता वर्मा से मुकाबला है।
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इन सीटों पर एनडीए, इंडिया अलायंस और बीएसपी के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, यूपी की जिन आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं।
इन सीटों पर करीब एक करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। इनमें से 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिलाएं और 787 अन्य मतदाता हैं। इस चरण के चुनाव के लिए कुल 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 मतदान स्थल बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर!
इस चरण में मशहूर टीवी सीरियल मेरठ के राम अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले गोविल को उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा मथुरा से हेमा मालिनी, अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं।
इस चरण में मशहूर टीवी सीरियल मेरठ के राम अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले गोविल को उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा मथुरा से हेमा मालिनी, अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं।
इन आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन आठ में से सात सीटें जीती थीं, जबकि अमरोहा सीट बसपा के खाते में गयी थी।