कांवड़ यात्रा गाइडलाइन : 22 जुलाई से मेरठ में बदल जाएगा भारी वाहनों और रोडवेज बसों का रूट, यातायात में ऐसे होगा बदलाव

कांवड़ यात्रा शुरू होने में सिर्फ आज का दिन ही बचा है। कल यानी 22 तारीख से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िये मेरठ समेत कई जिलों से गुजरते हैं। 22 जुलाई से 2 अगस्त तक रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है। दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के लिए 22 जुलाई से रूट बदल जाएंगे। इसका असर दिल्ली से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले वाहनों पर पड़ेगा। शुरुआत में व्यावसायिक भारी वाहन प्रभावित होंगे। READ ALSO:-UP : “अब कुर्ते में भी नाम लिखना शुरू करें”...कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट को लेकर जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

 

कांवड़ यात्रा के लिए भारी वाहनों और यात्री बसों के आवागमन में बदलाव किया जा रहा है। फिलहाल इसे 22 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या के आधार पर तिथि में बदलाव भी हो सकता है। 

 

  • दूध, ब्रेड और सब्जी लेकर आने वाले हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास होने के बाद ही शहर में संचालन की अनुमति दी जाएगी। शिविरों में जरूरी सामान और दवाइयां लाने वाले हल्के वाहनों को पास जारी किए जाएंगे। 

 

बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन भैंसाली बस अड्डे की बजाय बाईपास के पास बने अस्थायी बस अड्डे से किया जाएगा। बड़ौत रोड पर चलने वाली बसों का संचालन भी रोहटा रोड बाईपास के पास से किया जाएगा। इन रूटों की बसों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मवाना बस अड्डे को गंगानगर थाने के सामने शिफ्ट किया जाएगा। 

 

हापुड़ रोड पर हापुड़ और बुलंदशहर के लिए बसें एल ब्लॉक पुलिस चौकी, हापुड़ रोड से चलेंगी। सरधना और शामली के लिए बसें सरधना फ्लाईओवर से चलेंगी। अंबाला बस स्टैंड से चलने वाली प्राइवेट बसें थाना गंगानगर के पास से चलेंगी।

 

22 जुलाई की सुबह से 2 अगस्त तक इस तरह बदलेगा ट्रैफिक
भारी वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करना होगा।
  • गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास, हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, मुजफ्फरनगर।
रोडवेज बसें और हल्के वाहन दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करें।
  • मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड सिटी होते हुए साइलो सेकेंड चौकी हापुड चुंगी तिराहा, मेरठ सिटी तक। मुजफ्फरनगर जाने के लिए आप कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ होते हुए मुजफ्फरनगर जा सकते हैं।
भारी वाहन मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करें।
  • थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद तक।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद जाने वाले हल्के वाहन व रोडवेज बसें इस मार्ग का प्रयोग करें।
  • आप मीरापुर, मवाना, कमिश्नर आवास चौराहा, जेल चुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, गढ़ रोड होते हुए गढ़ जा सकते हैं।
भारी और हल्के वाहन बरेली-मुरादाबाद से शामली, बागपत और करनाल जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करें।
  • किठौर हापुड़ तिराहा से हापुड़ बाईपास, पिलखुआ, छिजारसी टोल प्लाजा, डासना इंटरचेंज, ईस्टर पेरिफेरल होते हुए बागपत होते हुए करनाल जाएंगे।
हरिद्वार से दिल्ली जाने और आने वाले वाहन इसी मार्ग से जाएंगे।
  • झबरेड़ा, देवबंद, रामपुर तिराहा, पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास, सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर, बाईपास, एनएच-58, यूपी गेट होते हुए दिल्ली जाएंगे।
  • देहरादून जाने और आने वाले वाहन देवबंद से तलहेड़ी बुजुर्ग, नांगल, गागलहेड़ी, सैयद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून जाएंगे।

बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन इसी मार्ग से जाएंगे।

  • बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर होते हुए दिल्ली जाने व आने वाले वाहन दिल्ली पहुंचेंगे।
  • मुरादाबाद से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाने व आने वाले वाहन यहां से गुजरेंगे।
  • अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी, नोएडा होते हुए दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।
  • मुरादाबाद से हरियाणा जाने व आने वाले वाहन यहां से गुजरेंगे।
  • अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा होते हुए हरियाणा पश्चिम पहुंचा जा सकेगा।

 

कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ से गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। फिलहाल 22 जुलाई से रूट डायवर्जन की योजना है। लेकिन हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की संख्या के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। रूट डायवर्जन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। - राघवेंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक