Delhi-Meerut : दिल्ली-देहरादून हाईवे हुआ वन-वे, IG ने कहा- लोग दिल्ली और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा करें, कांवड़ियों की संख्या बढ़ी तो एक साइड से वाहन चलेंगे
सावन के दूसरे सोमवार और दो अगस्त को शिवरात्रि होने के कारण हरिद्वार से कांवड़ियों की भारी भीड़ आ-जा रही है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर एक्सप्रेस-वे का एक मार्ग खुला रखा जाएगा। वहीं, दूसरे मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। आईजी नचिकेता झा ने बताया कि अभी एक्सप्रेस-वे बंद करने की कोई योजना नहीं है।
Jul 29, 2024, 13:04 IST
कांवड़ यात्रा को लेकर आम लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए पुलिस की योजना में लगातार बदलाव हो रहा है। शहर को दिल्ली से जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हल्के निजी वाहनों का संचालन जारी रहेगा। शहर के लोग एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (EPE) जा सकेंगे। उसी रास्ते से वापस भी लौट सकेंगे।READ ALSO:-ऑनलाइन किया था एयर फ्रायर आर्डर, महिला ने जैसे ही पैकेट ओपन किया उसमें निकला कुछ ऐसा कि निकल गई चीख
कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर एक्सप्रेस-वे के एक तरफ वाहनों का संचालन होगा। दूसरी तरफ कांवड़िए पैदल चलेंगे।
कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर एक तरफ वाहन चलते रहेंगे
आईजी नचिकेता झा ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा। कांवड़ियों के साथ ही आम लोगों की परेशानियों पर भी गौर किया जा रहा है। अगर कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है तो एक्सप्रेस-वे के एक तरफ हल्के निजी वाहनों का संचालन होगा। फिलहाल एक्सप्रेस-वे बंद करने की कोई योजना नहीं है।
आईजी नचिकेता झा ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा। कांवड़ियों के साथ ही आम लोगों की परेशानियों पर भी गौर किया जा रहा है। अगर कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है तो एक्सप्रेस-वे के एक तरफ हल्के निजी वाहनों का संचालन होगा। फिलहाल एक्सप्रेस-वे बंद करने की कोई योजना नहीं है।
उधर, गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि फिलहाल निजी हल्के वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे खुला रहेगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 90 हजार कांवड़ियों ने मेरठ की सीमा में प्रवेश किया। रविवार को हाईवे के एक तरफ निजी हल्के वाहनों का संचालन जारी रहा। 30 जुलाई की रात से हाईवे पर चार पहिया वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। फिर दोनों तरफ का रास्ता कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा।
रूट डायवर्जन का असर, सवा घंटे का सफर अब तीन घंटे में पूरा हो रहा
कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन का असर दिख रहा है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर संचालन बंद होने से मेरठ से मुजफ्फरनगर जाने वाली बसें मवाना, बहसूमा, मीरापुर और जानसठ होते हुए जा रही हैं। बसों को 23 किमी अधिक सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों को 32 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन का असर दिख रहा है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर संचालन बंद होने से मेरठ से मुजफ्फरनगर जाने वाली बसें मवाना, बहसूमा, मीरापुर और जानसठ होते हुए जा रही हैं। बसों को 23 किमी अधिक सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों को 32 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।
बाईपास से संचालन होने के कारण बड़ौत का किराया नौ रुपये कम हुआ है। यह 76 रुपये से बढ़कर 67 रुपये हो गया है। बागपत का किराया 77 रुपये से बढ़कर 67 रुपये हो गया है। बिजनौर होकर जाने के कारण हरिद्वार का किराया भी छह रुपये कम होकर 252 रुपये हो गया है।
हरिद्वार के लिए बसें लगातार चल रही हैं
सोहराब गेट बस अड्डे पर रविवार को तीन डिपो की बसों के संचालन के कारण अफरातफरी मची रही। आमतौर पर बस अड्डे से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक 240 से 290 बसों का संचालन होता है। रविवार को 406 बसों का संचालन हुआ। जिसमें से 90 बसें हरिद्वार गईं। अंदर और बाहर सड़क पर बसें नजर आईं। जिसके कारण गढ़ रोड पर जाम की स्थिति रही। बागपत, बड़ौत और शामली के लिए बसों का संचालन दिल्ली देहरादून बाईपास पर बनाए गए तीन अस्थायी बस अड्डों से किया जा रहा है।
सोहराब गेट बस अड्डे पर रविवार को तीन डिपो की बसों के संचालन के कारण अफरातफरी मची रही। आमतौर पर बस अड्डे से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक 240 से 290 बसों का संचालन होता है। रविवार को 406 बसों का संचालन हुआ। जिसमें से 90 बसें हरिद्वार गईं। अंदर और बाहर सड़क पर बसें नजर आईं। जिसके कारण गढ़ रोड पर जाम की स्थिति रही। बागपत, बड़ौत और शामली के लिए बसों का संचालन दिल्ली देहरादून बाईपास पर बनाए गए तीन अस्थायी बस अड्डों से किया जा रहा है।
केंद्र प्रभारी आसिफ ने बताया कि मेरठ डिपो की 55 और सोहराब गेट की 40 बसें हरिद्वार भेजी गई हैं। सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है।