मेरठ से लखनऊ के बीच चलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, 31अगस्त से ट्रेन चलने की संभावना, PM नरेद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

 मेरठ से लखनऊ और लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
 

 मेरठ-लखनऊ के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है।

माना जा रहा है कि 31 अगस्त को मेरठवासियों को इस ट्रेन की सौगात मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह हाई-स्पीड ट्रेन लखनऊ और मेरठ के बीच चलेगी। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा मेरठ से लखनऊ जाने वाले लोगों को होगा। यह मांग काफी समय से की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। नई वंदे भारत ट्रेन राज्यरानी के रूट पर चलाई जाएगी।READ ALSO:-रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच लेटी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, उसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से काम नहीं था

 

7 घंटे में पूरा होगा सफर
अभी तक मेरठ और लखनऊ के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। वंदे भारत के चलने के बाद इस सूची में एक और ट्रेन जुड़ जाएगी। ट्रेन का शेड्यूल भी सामने आ गया है। ट्रेन 7 घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करेगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का समय सुबह का होने से भी लोगों को खास फायदा मिलेगा।

 

क्या होगा रूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे की ओर से कुछ यात्रियों को पास जारी किए जाएंगे, जो पहली यात्रा का आनंद मुफ्त में ले सकेंगे। ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इस रूट पर फिलहाल राज्यरानी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

 

नियमित संचालन की तिथि और किराया अभी तय नहीं
रेलवे ने अभी इस ट्रेन के नियमित संचालन की तिथि तय नहीं की है। विभागीय जानकारों का कहना है कि उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर ही यह नियमित चलने लगेगी। इस ट्रेन का संचालन दिल्ली मंडल करेगा। पहले इसे सहारनपुर से प्रयागराज होते हुए नौचंदी के रूट पर चलाने की योजना थी, लेकिन अंत में मेरठ से लखनऊ रूट पर सहमति बनी। एक सितंबर को किराए की घोषणा भी की जाएगी। आनंद विहार-लखनऊ वंदे भारत में मुरादाबाद से लखनऊ का किराया चेयर कार में 1050 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपये है।

 

क्या बोले अधिकारी
31 अगस्त को पीएम मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे। हम अपने तीनों स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। मुरादाबाद के यात्रियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिल रही है।
- :आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम