UP : गैंगस्टर एक्ट समेत 12 केस, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया उत्पात; गिरफ्तार, NSA लगाने की तैयारी, जानें कौन है पिंकी चौधरी?
हिंदू रक्षा दल के नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश कर रही थी। बांग्लादेशी मजदूरों की झुग्गियों में तोड़फोड़ करने वाले पिंकी चौधरी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पहले से ही गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, अब पुलिस उसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है।
Aug 11, 2024, 15:57 IST
गाजियाबाद पुलिस ने दो साल पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और जेएनयू छात्रों से मारपीट कर चर्चा में आए भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया की दबंगई पर लगाम लगा दी है। शहर की एक मुस्लिम कॉलोनी में तोड़फोड़ कर फरार हुए इस बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने धर दबोचा है। इस बदमाश के खिलाफ अकेले गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गैंगस्टर और गुंडागर्दी के मुकदमे शामिल हैं। करीब एक साल से इसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।READ ALSO:- बिजनौर : मदरसा संचालक के बेटे ने छात्रा से की थी छेड़छाड़, SDM ने हॉस्टल और क्लासरूम किये सील, छात्रा ने जारी किया था वीडियो
इसके बावजूद पिंकी चौधरी का रसूख कम नहीं हुआ है। अब गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी कर ली है। पिंकी चौधरी ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी सीधे पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कह रहा था कि अगर 24 घंटे के अंदर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं हुए तो वह देशभर में बांग्लादेशियों को नहीं बख्शेगें। इसके बाद 24 घंटे पूरे होते ही यह बदमाश अपने साथियों के साथ झुग्गियों में पहुंचा और वहां रहने वाले लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर तोड़फोड़ की।
आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस वीडियो को देखने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई करने के लिए वीडियो के वायरल होने का इंतजार करती रही। वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा, मारपीट, धर्म विशेष पर टिप्पणी करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के लिए फाइल खोल दी है। गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी के खिलाफ दिल्ली में भी कई केस दर्ज हैं। इस बदमाश ने जेएनयू के छात्रों को कम्युनिस्ट बताकर कैमरे के सामने पीटा था।
समर्थकों ने किया हंगामा
अब इसने बांग्लादेशी मजदूरों पर हमला कर उनकी झोपड़ियां तोड़ दी हैं। पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में इसे गिरफ्तार किया है। पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही इसके समर्थकों ने मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, उसी समय मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। गाजियाबाद पुलिस के इस के खिलाफ साहिबाबाद थाने में 6 मामले दर्ज हैं। वहीं कविनगर थाने में 2, टीलामोड़, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इसमें गुंडा और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं। इस की हिस्ट्रीशीट भी 6 अक्टूबर 2023 से खुली हुई है।
अब इसने बांग्लादेशी मजदूरों पर हमला कर उनकी झोपड़ियां तोड़ दी हैं। पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में इसे गिरफ्तार किया है। पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही इसके समर्थकों ने मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, उसी समय मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। गाजियाबाद पुलिस के इस के खिलाफ साहिबाबाद थाने में 6 मामले दर्ज हैं। वहीं कविनगर थाने में 2, टीलामोड़, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इसमें गुंडा और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं। इस की हिस्ट्रीशीट भी 6 अक्टूबर 2023 से खुली हुई है।