गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ समेत पश्चिमी उप्र के 13 जिलों में पासपोर्ट सेवा बंद रहेगी, अपॉइंटमेंट है तो क्या करें?

 क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी IFS अनुज स्वरूप ने बताया कि 29 अगस्त की रात से दो सितंबर की सुबह तक पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट और पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे।
 
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट आवेदकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। गुरुवार रात से अगले तीन दिनों तक पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने इस संबंध में पहले ही सूचना दे दी है। इस दौरान जिन आवेदकों को अपॉइंटमेंट दी जा चुकी है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। READ ALSO:-घर से दूर अब नौकरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा, देश के 10 राज्यों में बनेंगे ये 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहर

 

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस अनुज स्वरूप ने बताया कि तकनीकी कारणों से 29 अगस्त की रात से 2 सितंबर की सुबह तक पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट और पोर्टल बंद रहेगा। जिन आवेदकों के 30 अगस्त को पीएसके या पीओपीएसके में अपॉइंटमेंट हैं, उनका अपॉइंटमेंट अपने आप रीशेड्यूल हो जाएगा। इसकी सूचना आवेदकों को ईमेल या मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी। हालांकि, आवेदक अपनी सुविधानुसार किसी भी उपलब्ध तारीख पर खुद अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। 

 

आप का यह हो सकता है नुकसान 
पासपोर्ट कार्यालय द्वारा कैंसिल करने का फायदा यह है कि आपका प्रयास नहीं गिना जाएगा। चूंकि एक आवेदक को तारीख रीशेड्यूल करने के लिए तीन प्रयास मिलते हैं। ये प्रयास इसलिए दिए जाते हैं ताकि अगर आवेदन में कोई गलती हो या कागजात अधूरे हों तो दोबारा अपॉइंटमेंट लेकर उसे ठीक कराया जा सके। वहीं अगर आवेदक खुद आवेदन रद्द कर रहा है तो उसे गिना जाएगा और एक प्रयास कम हो जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आवेदक खुद आवेदन रद्द करने के बजाय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा रद्द किए जाने का इंतजार करे।

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए बनते हैं पासपोर्ट
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा और शामली जिले आते हैं, जहां पासपोर्ट बनाए जाते हैं।