कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़, गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर किया जमकर हंगामा, बोले कार लगने से कांवड़ हुई खंडित; एक हफ्ते में तीसरा मामला 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली रोड के पास रात करीब दो बजे एक कांवड़िये की कांवड़ कार की टक्कर से टूट गई। गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक को बाहर खींचकर पीटा और कार में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने कार को भी पलट दिया। गुस्साए कांवड़ियों ने करीब एक घंटे तक दिल्ली-मेरठ रोड पर हंगामा किया।
 
मुरादनगर थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, शनिवार को गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। आरोप है कि कार चला रहे व्यक्ति की कार एक कांवड़िए से टच हो गई थी। इससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवड़िए भड़क गए और हंगामा करने लगे।

 

कांवड़ियों के हंगामे के चलते हाईवे पर जाम लग गया, लेकिन कांवड़िए कार पर चढ़ गए और कार में डंडो से तोड़फोड़ करते रहे। उन्होंने कार में बैठे चालाक को भी बाहर खींच लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस आ गई। उन्होंने कांवड़ियों से बात की और उन्हें शांत कराया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले एक हफ्ते में कांवड़ियों का यह तीसरा बड़ा हंगामा है।

 

 


उसी लेन पर एक कांवड़िया भी चल रहा था। यह कार उससे छू गई। इससे उसकी कांवड़ जमीन पर गिर के खंडित हो गई। जिसके बाद कांवड़ियों ने चालक को बाहर निकाला और कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। सड़क के किनारे लोग खड़े थे, लेकिन उन्होंने कांवड़ियों को नहीं रोका। वे वीडियो बनाते रहे।

 

पुलिस ने कांवड़ियों को समझाया
सूचना मिलने पर एसीपी नरेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों से बात की और समझाया। इसके बाद कांवड़ियों को आगे भेजा गया। पुलिस ने कांवड़ियों को गंगाजल भी उपलब्ध करवाया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।