गाजियाबाद : 500 एकड़ में बनेगा नया गाजियाबाद, इस टाउनशिप में होंगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ये सभी सुविधाएं
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 500 एकड़ से अधिक भूमि पर नया गाजियाबाद विकसित करने की योजना बना रहा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एजु सिटी, मेडी सिटी और स्पोर्ट्स सिटी होगी। यानी एनसीआर (NCR) में बसने का एक एक और बेहतरीन मौका आप के पास आने वाला है।
Jul 26, 2024, 00:10 IST
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नई गाजियाबाद टाउनशिप बनाने की योजना बना रहा है। 500 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने जा रही इस टाउनशिप को बस शासन से फंडिंग की मंजूरी का इंतजार है। पिछले वर्ष प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत सरकार से फंडिंग की शुरुआत की गई थी। इस योजना में लैंड बैंक बनाने और नए शहर बसाने के लिए फंडिंग का प्रावधान है। READ ALSO:-हत्या के बाद युवक का कटा हाथ और प्राइवेट पार्ट को बैग में ले कर घूम रहा था...फिर हुआ सनसनीखेज वारदात का खुलासा
मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और गोरखपुर जैसे विकास प्राधिकरणों की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे। गोरखपुर और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को भी सरकार फंडिंग कर रही है। इस योजना के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से भी बोर्ड की संस्तुति के साथ नई टाउनशिप के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से बजट की मंजूरी मिलते ही नया गाजियाबाद धरातल पर आकार लेना शुरू कर देगा।
जीडीए (GDA) अधिकारी क्या बोले?
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने बताया कि नई गाजियाबाद टाउनशिप के लिए जमीन का सर्वे हो चुका है। जमीन की पहचान भी हो चुकी है। सर्वे के आधार पर जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव जीडीए (GDA) बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। चर्चा के बाद बोर्ड की सहमति मिलने के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने बताया कि नई गाजियाबाद टाउनशिप के लिए जमीन का सर्वे हो चुका है। जमीन की पहचान भी हो चुकी है। सर्वे के आधार पर जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव जीडीए (GDA) बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। चर्चा के बाद बोर्ड की सहमति मिलने के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
जीडीए (GDA) वीसी अटल वत्स ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया गाजियाबाद नाम की यह टाउनशिप पांच सौ हेक्टेयर में लाने की योजना बनाई जा रही है। इस टाउनशिप को चार से पांच चरणों में विकसित किया जाएगा। योजना में जीडीए आवासीय भूखंडों के साथ ही व्यावसायिक और संस्थागत भूखंड दिलाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सपनों के इस शहर में जीडीए (GDA) ने एजु सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और मेडिसिटी विकसित करने की परिकल्पना की है।