गाजियाबाद : कस्तूरबा स्कूल के हॉस्टल से 3 छात्राएं लापता, 7वीं से 8वीं क्लास की छात्राएं, CCTV में एक साथ बैग ले कर जाते दिखीं  

 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ब्लॉक राजापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से सोमवार रात तीन छात्राएं लापता हो गईं। एक छात्रा 7वीं और दो छात्राएं 8वीं कक्षा में पढ़ती हैं। तीनों सोमवार रात को छात्रावास में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं। मंगलवार सुबह तीनों छात्राएं लापता मिलीं।READ ALSO:-बिजनौर : ट्यूबवेल के कुए से आ रही थी डरावनी आवाजे, ग्रामीणों ने देखा तो घबरा कर उड़े होश, बचाव के लिए टीम बुलाई गई

 

जब छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो तीनों छात्राएं एक साथ बैग लेकर जाती नजर आईं। फिलहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह जब लड़कियों को योगा के लिए जगाया गया तो तीनों छात्राएं छात्रावास से गायब मिलीं। लापता छात्राएं कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्राएं बताई जा रही हैं। वे छात्रावास में ही रहती थीं। पुलिस ने छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि लड़कियां सुबह छात्रावास की गैलरी में टहल रही थीं और उसके बाद अचानक गायब हो गईं।

 

छात्रावास प्रबंधन जांच में सहयोग नहीं कर रहा 
गाजियाबाद डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लापता लड़कियां गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों की हैं और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। क्या हॉस्टल में इन लड़कियों के साथ कोई गलत काम हुआ? 

 

क्या हॉस्टल वार्डन ने उनके साथ कोई बदसलूकी की? इस मुद्दे पर हॉस्टल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पुलिस और जांच एजेंसियां ​​मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं और जल्द ही कोई ठोस अपडेट मिलने की उम्मीद है, लेकिन हॉस्टल प्रबंधन का जांच में असहयोग करना सवाल खड़े कर रहा है। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लापता लड़कियों के परिजन हॉस्टल पहुंच गए हैं। वे भड़के हुए हैं और हॉस्टल वार्डन और हॉस्टल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं। उनकी बात सुनने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़कियों की तलाश की जा रही है।