UP : बिजनौर के इस लड़के ने फिजी में मचाया धमाल, कॉमनवेल्थ खेलों में पर्व चौधरी ने जीता गोल्ड, बनाया न्यू रिकॉर्ड

 उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के फुलसंदा गांव के रहने वाले पर्व चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को उन्होंने स्नैच जर्क में 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया और देश-दुनिया में अपना नाम रोशन किया।
 
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के होनहार बेटे पर्व चौधरी ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्नैच एंड जर्क में 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया यूथ रिकॉर्ड बनाया है। यूथ जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 16 से 21 सितंबर तक फिजी के सुवा में किया जा रहा है। इसमें नहटौर थाना क्षेत्र के फुलसुंडा गांव निवासी विकास चौधरी के बेटे पर्व चौधरी ने यूथ वर्ग में 96 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।READ ALSO:-Video : पलक झपकते ही जमीन में धंस गया ट्रक, भयानक हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल....

 

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
कोच करन सिंह ने बताया कि पर्व ने स्नैच में 141 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम यानी कुल 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। कोच करन सिंह ने यह भी बताया कि पर्व चौधरी ने यूथ वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क दोनों में रिकॉर्ड भी बनाया है। कोच ने बताया कि इससे पहले 309 किलोग्राम का रिकॉर्ड था, जिसे तोड़कर पर्व ने 311 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

 

पर्व ने कहां से ली ट्रेनिंग
पर्व चौधरी ने कोच करण सिंह से वेटलिफ्टिंग की कला सीखी। फिलहाल वे एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बयान देते हुए पर्व चौधरी ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय कोच करण सिंह समेत अपने परिवार और शिक्षकों को देते हैं।

 

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई
पर्व चौधरी को भारत के लिए गोल्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है। पर्व की इस उपलब्धि से परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है।