नजीबाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने लिया जायजा, शिकायतों का त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सुनीं जन समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
Updated: Mar 18, 2025, 14:52 IST

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर: बिजनौर जिले के नजीबाबाद में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।READ ALSO:-बिजनौर में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार
नजीबाबाद स्थित भारत रत्न किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनका मौके पर ही समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें पुलिस विभाग से संबंधित 4, विकास विभाग से 3, अन्य विभिन्न विभागों से 3 और सबसे अधिक 8 शिकायतें राजस्व विभाग से प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई इन शिकायतों में से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे शिकायतकर्ताओं को तुरंत राहत मिली। शेष 16 शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अध्यक्षों को एक सप्ताह की समय सीमा दी है, जिसके भीतर उन्हें इन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करना होगा।
संपूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतें केवल फाइलों तक ही सीमित न रहें, बल्कि ऐसे प्रभावी प्रयास किए जाएं जिससे आम जनता को सीधे तौर पर लाभ मिल सके।