धामपुर : नगीना सांसद चंद्रशेखर के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद और आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद के धामपुर फ्रेंड कालोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय व आवास पर भी देश की आजादी की वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई।
 

बिजनौर। देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिजनौर जिले के धामपुर में भी कई स्थानों पर देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद और आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद के धामपुर फ्रेंड कालोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय व आवास पर भी देश की आजादी की वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने ध्वजारोहण में हिस्सा लिया। सभी ने तिरंगा फहराया और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन के दौरान सभी ने देश की एकता, अखंडता और विकास में सबके योगदान की आवश्यकता पर जोर दिया है। लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया और उनकी कुर्बानी से प्रेरणा लेने की अपील की
कार्यक्रम में मास्टर भूप सिंह, मास्टर छत्रपाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, निशांत कुमार गौड़, मुन्ना सिंह, सहदेव सिंह, अमित यादव, राहुल डोगरा, अंकित गुर्जर, और फौजी पवन कुमार, महेंद्र सिंह (ASI) और मनोज मौजूद रहे!