बिजनौर : चालक को आई नींद की झपकी, खाई में पलट गई बस, 16 मजदूर घायल

 बिजनौर जिले के हल्दौर में सोमवार को जम्मू जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस के मुताबिक बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
 
बिजनौर : जिले के हल्दौर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी से मजदूरों को लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही बस के चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चींख पुकार मच गई। घटना में कुल 16 महिला-पुरुष घायल बताए जा रहे हैं।

घटना बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में नूरपुर मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी से मजदूरों को लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही थी। बस में सभी ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर थे। पुलिस के अनुसार बस जैसे ही सुबह अम्हेड़ा-पावटी गांव के बीच में पहुंची। उसी दौरान बस चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना से मौके पर चींख-पुकार मिल गई।

घटना में 16 लोग हुए घायल

बस पलटने से 6 पुरुष, 7 महिला और 3 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी हल्दौर में भर्ती कराया गया। वहीं, हल्दौर थाना पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से हटवाया।