बिजनौर का बिस्किट व्यापारी लहरपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस जांच जारी

 हल्दौर क्षेत्र के रहने वाले बिस्कुट कारोबारी मोहसिन 13 मार्च से लापता, मोटरसाइकिल और फोन बरामद
 
SITAPUR
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बिस्कुट व्यापारी के संदिग्ध हालात में लापता होने की खबर सामने आई है। बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनिया हवाई निवासी मुजीब ने अपने भाई मोहसिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लहरपुर कोतवाली में दर्ज कराई है।READ ALSO:-मेरठ: सिपाही की बेटी के जन्मदिन पर समोसों की चटनी में मिली मरी छिपकली, मचा बवाल

 

दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, मुजीब ने बताया कि उनका भाई मोहसिन बीते 13 मार्च को दोपहर लगभग 2 बजे लखीमपुर से लहरपुर आया था। उसी शाम करीब 6 बजे मोहसिन ने फोन पर अपने परिवार वालों को जानकारी दी कि वह लगभग 7 बजे तक वापस लौट आएगा। हालांकि, 7 बजकर 45 मिनट के बाद से ही मोहसिन का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

 

इस मामले में केसरीगंज पुलिस चौकी ने एक महत्वपूर्ण बरामदगी की है। पुलिस को एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन मिला है। इसके अतिरिक्त, लाल कमल ढाबा और होंडा एजेंसी के पास से पुलिस को मोहसिन का हेलमेट और एक जूता भी बरामद हुआ है।

 

पुलिस को लाल कमल ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है। इस फुटेज में मोहसिन को आखिरी बार 13 मार्च की रात 8 बजकर 52 मिनट पर तहसील मार्ग की ओर जाते हुए देखा गया है।

 

कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मोहसिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मोहसिन के भाई मुजीब का बिस्कुट का व्यवसाय है, जिसकी एक बेकरी लखीमपुर खीरी में और दूसरी शाहजहांपुर में स्थित है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है ताकि जल्द से जल्द मोहसिन का पता लगाया जा सके। बिजनौर के एक व्यापारी का इस तरह से लापता होना चिंता का विषय है और पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से ले रही है।