Bijnor : घर के बाहर से कार चुराकर ले जा रहे थे चोर, रास्ते में पेट्रो खत्म हुआ तो वहीं छोड़कर भागे

 
खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा, धामपुर। उत्तर प्रदेश के धामपुर में कार चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को भी चोरों ने पहाड़ी दरवाजा दिलशाद कॉलोनी से एक कार चोरी कर ली थी, लेकिन कुछ दूर जाते पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके कारण चोर कार को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। Read also:-बेटे के साथ डांस करते समय गरबा किंग को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत…बस पिता को देखता रह गया मासूम, मौत का लाइव वीडियो वायरल

 


जानकारी के मुताबिक धामपुर की दिलशाद कॉलोनी, पहाड़ी दरवाजा निवासी शाहनवाज की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग उनकी कार चुराकर ले गए। चोर कार को लेकर कुछ ही दूर पहुंचे थे कि पेट्रोल खत्म हो गया। ऐसे में कार रुक गई और मजबूरन चोर कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। हालांकि कार चोरी के कोशिश की इज घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दशहत है और लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।