बिजनौर : झगड़े की सूचना पर आई PRV गाड़ी के सामने खड़ा था युवक, पुलिस कर्मी ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ लाठियां, पिटाई का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंदपुरी गांव में लूटपाट की सुचना पर लौट रही डायल 112 की गाड़ी के सामने शराब के नशे में धुत एक युवक खड़ा हो गया था। PRV वाहन में तैनात सिपाही ने युवक की लाठी से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, ग्रामीणों के विरोध करने पर वह मौके से चले गए। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
Aug 4, 2024, 15:00 IST
थाना क्षेत्र के गांव मंदपुरी में लूट की वारदात को अंजाम देकर लौट रही यूपी-112 की गाड़ी के सामने एक युवक नशे की हालत में खड़ा हो गया। पीआरवी वाहन पर तैनात सिपाही ने युवक को डंडे व लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है। READ ALSO:-बिजनौर: कुम्बल लगाया करी 20 लाख रुपये की चोरी, दो घरों में घुसकर चोरों ने 7 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुराए
मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मंदपुरी का है। मदपुरी गांव के प्रधान शेरा सिंह ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने ग्रामीण गोल्डी सिंह की बाइक छीन ली थी। उसकी शिकायत पर पुलिस उसके घर जा रही थी, लेकिन रास्ते में पुलिस ने हरजिंदर सिंह के साथ मारपीट कर दी।