बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, चालक फरार

 रेनू देवी अपने पति भूदेव सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रेनू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
 
शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव हजारपुर निवासी भूदेव सिंह सोमवार को अपनी पत्नी रेनू देवी (39) के साथ बाइक पर सवार होकर ताजपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वे स्योहारा रोड पर भूतपुरी के निकट बैंक्वेट हॉल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 

 

इस हादसे में रेनू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। 

 

  • स्थान: स्योहारा रोड, भूतपुरी के पास स्थित बैंकेट हॉल
  • पीड़ित: रेनू देवी (39 वर्ष), गांव हैजरपुर निवासी
  • घटना: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी
  • परिणाम: रेनू देवी की मौके पर ही मौत

 

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है।