बिजनोर : फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

 
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर। बिजनौर के नूरपुर में मुरादाबाद रोड पर दौलतपुर बिल्लोच गांव में संचालित फर्जी नर्सिंग होम में प्रसव उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने बीती रात शव को अस्पताल में रखकर हंगामा किया। देर रात हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में घटना को लेकर समझौता हो गया बताया जा रहा है।Read also:-UP : तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर दो नाबालिग बहनों से किया बलात्कार, 20,000 रुपये भी लिए, धमकी दी कि सब कुछ बर्बाद कर देगा

 

 

महिला कमर जहां की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर हंगामा किया। हंगामे के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। गौरतलब है कि बिजनौर स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे जिले में फर्जी नर्सिंग होम चल रहे हैं। इनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

 

दौलतपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई के लिए कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।